Trending Now












बीकानेर,अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का वार्षिक समारोह 8 सितम्बर को दुनिया भर में मनाया जाता है। जिससे नीति निर्माताओं द्वारा जनता को अधिक साक्षर न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण समाज बनाने के लिए साक्षरता के महत्व की याद दिलाई जा सके। इस अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नेपाल के उपराष्ट्रपति शिक्षक दिवस पर बीकानेर के देशनोक के अम्बे शक्ति विद्यापीठ संस्थान के उप प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार रामावत को शिक्षक गौरव रतन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अन्तराष्ट्रिय समर सत्ता मंच की ओर से यह समारोह नई दिल्ली स्थित कृष्णन मेनन भवन सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में नेपाल के लॉ फर्म काठमांडू के मुख्य सलाहकार एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि नेपाल के न्यायाधीश परमानन्द झां होंगे। समारोह की अध्यक्षता नेपाल सरकार के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष सम्मानीय दमननाथ ढूगाना करेंगे। विशिष्ट अतिथि भूटान सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री किमजॉग दोराजी होंगे।

Author