Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान ओर श्रीगंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला के संयुक्त तत्वावधान में बालसंत छैल विहारी महाराज द्वारा सात राज्यों में सात चरणों में सात लाख पोध वितरण अभियान के तहत बीकानेर के अनेक क्षेत्रों के मन्दिर स्कूल गोशाला ओर प्रतिष्ठानों में पोध वितरण किया गया। पोध वितरण प्रभारी देवश्री चांडक ने बताया कि बालसंत अपनी पहले चरण की एक लाख पोध वितरण अभियान के तहत आज तक कुल 84000 से ज्यादा पोध वितरण कर चुके। बृहस्पतिवार से निरंतर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा जस्सूसर गेट पुगलरोड पाबुबारी नयाशहर सुथार मोहल्ला ओर सोनगिरी कुंआ क्षेत्र में पोध वितरण जारी है। आज जस्सूसर गेट के समाजसेवी व्यवसायी हनुमान सोनी नारायण सोनी परिवार द्वारा151 बिल्वपत्र के पोधे वितरण करवाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। तत्पश्चात आज ओर कल सहित नयाशहर क्षेत्र के तीन मोहल्लों कुल 400 फुलों ओर बिल्वपत्र के पोंधो वितरण किया गया। कुल 551 पोधो का वितरण किया गया मनुजी महाराज ने बताया। कि आगामी 10 अगस्त से बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पोध पोध वितरण अभियान उत्तराखंड ओर गढ़वाल मंडल के अनेक धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों ओर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम पर गंगा आरती दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं को पोध वितरण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश जन-जन तक पहुंचाने की सेवा करेंगे। पोध वितरण अभियान में संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया परिवार कानाराम शंकर धर्म कुलरिया भंवर नरसी पूनम कुलरिया नवरत्न कुलदीप धामू देवकिशन चांडक नंदकिशोर चांडक द्वारका प्रसाद लड्ढा ओमप्रकाश सुथार शक्तिसिंह निर्वाण रामलाल रामप्रताप कुन्दनराम लक्ष्मणराम आसदेव बंबलु परिवार नीरज कुमार दुर्गेश्वर बंगलोर तेजाराम मारोठवाल मामराज मांडण भीकाराम बुटाटी पुनाराम जांगिड़ पुणे धर्मेश चोयल थानमल भाटिया रामचंद्र लद्रेचा राधेश्याम धामु बजरंगलाल लालचंद बाबुलाल सेनी सहयोगी है।.

Author