Trending Now




बीकानेर ,दोस्तों यह उतना ही कटु सत्य हैँ जितना कि मृत्यु को हम अंतिम सत्य मानते हैँ जैसा कि मेरा कथन हैँ कि दुनिया क़े किसी भी क्षेत्र मे किसी भी सुख को प्राप्त करने क़े लिये तकलीफो की तंग गलियों मे से गुजरना पड़ेगा आज आपको भारतीय प्रशानिक सेवा मे जाने की इच्छा हैँ, राजस्थान प्रशानिक, पुलिस सेवा, लेखा सेवा, या राजनीती मे सांसद, विधायक, पार्षद, सरपंच जो भी बनना हैँ, तो क्या यह सरल हैँ, इसमें भी बहुत संघर्ष करना पड़ेगा, आज जो बने हुवे हैँ, पूछो उनको कि कितना संघर्ष उन्होंने ने यहां तक पहुंचने मे किया हैँ कितनी तकलीफो की तंग गलियों से उनको गुजरना पड़ा हैँ l क्योंकि इन गलियों मे से गुजरने का अलावा कोई आपके पास विकल्प नही l किन्तु ऐसे पद पाने की हर व्यक्ति अभिलाषा रखता हैँ किन्तु संघर्ष से नही पैराशुटी तरीके से अरे भाई एक लाख मे कोई एक व्यक्ति ऐसे तरीके से आ भी गया तो किसी नॉमिनेट ( थोपी हुई पोस्ट ) पद पर एक निश्चित समय क़े लिये किन्तु स्थाई नही l आज कई बार हमारे मौसम वैज्ञानिको की चेतावनी कि आने वाले समय में गर्मी का तापमान 55 डिग्री को क्रॉस करेगा, जरूरत हैँ अधिक से अधिक नीम, पीपल बड क़े पेड लगाने की, क्योंकि ऐसी स्थिति में हमें ऐसी, कूलर से ज्यादा ये पेड बचाएंगे किन्तु उस समय क़े उस सुख को हम आज नज़र अंदाज कर रहे हैँ, क्योंकि उस समय क़े उस सुख को पाने क़े लिये अभी तकलीफो की इन तंग गलियों में से कौन गुजरे

Author