Trending Now












बीकानेर,आर.एल.जी संस्थान द्वारा संचालित खुशियों का बैंक के तत्वाधान में शांति निवास वृद्धाश्रम में माला पहनाकर बुजुर्गों का सम्मान किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया|

संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा हमारे बुजुर्ग परिवार और समाज की नींव है,उन्होंने हमें बहुत कुछ दिया है -उनकी अंतर्दृष्टि,उनका धैर्य, उनका स्नेह और वे सभी सम्मान और प्यार के हकदार हैं|
संस्थान सचिव राजेश गुप्ता ने कहा हमारे समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा बहुत दु:खद है| बुजुर्ग अपने तजुर्बे से परिवार को चलाते हैं। बुजुर्गो के साथ रहना हमारे देश की संस्कृति है |साथ ही शारीरिक क्षय व दुर्बलता में वृद्धजनों को सहारा देने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करने पर जोर दिया गया|
इस अवसर पर संतोष जी द्वारा जहां जीवन के अनुभव सांझा किए गए वही जोधपुर के रोमियो द्वारा भजन,गीत गायन ने सबका मन मोह लिया|
संस्थान द्वारा आश्रम में सब्जियां राशन आदि दिए गए|
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर तालीशा, सिस्टर जोशीमा,सिस्टर अखिला और सिस्टर अमृता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

Author