Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान के 42 वे वर्ष का पूजन अनुष्ठान व चातुर्मास पूजन अनुष्ठान 17 जुलाई 2024 देव शयनी एकादशी से शुरू होगा जिसमें लगातार विविध अनुष्ठान होंगे इस वर्ष का अनुष्ठान विविध अनुष्ठानों के साथ कथा महायज्ञ , सामूहिक सुंदरकांड पाठ व सामूहिक रुद्राभिषेक महा अनुष्ठान के रूप में होगा

भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री दिव्य शिवशक्ति पीठ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में हो रहे
भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान के धरातलीय व वास्तविक अनुष्ठान 42 वे वर्ष पूजन अनुष्ठान में भी पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में जारी रहेंगे जिसमें लगातार पूजन अनुष्ठान के साथ विविध अनुष्ठान होंगे जो देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 से शुरू होगा 42 वे वर्ष का पूजन अनुष्ठान विविध अनुष्ठानों के साथ कथा महायज्ञ ,सामूहिक सुंदरकांड पाठ व सामूहिक रुद्राभिषेक महा अनुष्ठान के रूप में होगा पूजन अनुष्ठान में कथा महायज्ञ अनुष्ठान के अन्तर्गत श्री मदभागवत कथा , शिव पूराण , श्री राम कथा , श्री देवी भागवत कथा ,नानी बाई का मायरा कथा महायज्ञ के आयोजन होंगे जिसमें कथा का वाचन अपना नाम पंजीकृत कराने वाले कथा व्यास पीठाधीश्वरो के माध्यम से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में तथा विभिन्न संतों के सानिध्य में भव्य रूप से होगा सामूहिक सुंदरकांड पाठ महा अनुष्ठान विभिन्न मानस मंडलियों के माध्यम से भव्य रूप से होगा सामूहिक रुद्राभिषेक विभिन्न शिव भक्त मंडलों द्वारा होगा इस वर्ष पर्यन्त के विशेष अनुष्ठान में प्रति माह एक कथा महायज्ञ व एक सुंदरकांड पाठ महा अनुष्ठान व एक सामूहिक रुद्राभिषेक महा अनुष्ठान होगा

बैनर का विमोचन हुवा

42वे पूजन अनुष्ठान के बैनर का विमोचन 14 जुलाई 2024 को धनीनाथ गिरीमठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में वृंदावन के स्वामी श्री रास बिहारी महाराज ब्रजवासी के सानिध्य में पूजन अनुष्ठान में समर्पित व साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में हुवा इस अवसर पर वेदशास्त्री प प्रकाश शर्मा , पुजारी भवानी सेवग, पीयूष सोनी , मनिराम सारस्वत सतलेरा , निशांत शर्मा गिगलेरा महेश राज पुरोहित रजत दाधीच शंकर लाल जोशी रामस्वरूप उपाध्याय जितेश शर्मा प्रवीण दाधीच रामचंद्र पंजाबी , सोनू देवी संपत दायमा सरस्वती देवी शकुंतला देवी आदि उपस्थित रहे बैनर का विमोचन शहर के विभिन्न इग्यारह स्थानों पर एक साथ संतों व प्रबुद्ध जनों के सानिधय में हुवा

आयोजन प्रभारी शंकरलाल जोशी ने बताया कि पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच का 41 वे पूजन अनुष्ठान में 365 दिनों का लगातार हुवा यह अनुष्ठान देश व दुनिया का एकमात्र अनुष्ठान के रूप में दर्ज हुवा है जिसने भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति में धरातलीय कार्य का एक इतिहास लिखा हे जो विशेष व अतुलनीय रहेगा वर्ष पर्यंत संतों के सानिध्य में हर पर्व को परंपरागत रूप से दिव्य व विशेष रूप से एक साथ 108 या अधिक मंदिरों में अनुष्ठान करके मनाया जाना व सवा सवा लाख मंत्रों से विभिन्न देव चित्रों को अभिमंत्रित करके निःशुल्क वितरित करना सहज व सरल नहीं था किंतु पंडित दाधीच की भारतीय संस्कृति व सनातन के प्रति गहरी व सच्ची श्रद्धा भावना आस्था समर्पण ने सहज व सरल करते हुवे हर अनुष्ठान को दिव्य व विशेष रूप से सनातन परंपरा के अनुसार परंपरागत तरीक़े से आहूत किया गया जिससे हर बीकानेर वासी का गौरव बढ़ा है वर्ष पर्यन्त का शुरू होने वाला 42 पूजन अनुष्ठान भी दिव्य व विशेष होते हुवे भव्य रूप में होगा जिसमें इच्छुक सनातन भक्तों की सहभागिता व सहयोग सुनिश्चित किया गया है

Author