Trending Now












बीकानेर,राजस्थान की वित्त मंत्री दिव्या कुमारी ने आज जो बजट पेश किया है इसे मैं लिक पीट बजट कहूंगा इस बजट में नया कुछ भी नहीं है सबसे बडा जो मुद्दा है वह है महंगाई
महंगाई पर कोई राहत नहीं दी गई है सिर्फ गोलमोल बजट पेश कर खाना पूर्ति की गई है आदरणीय प्रधानमंत्री बार-बार यह कहते हैं हम धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करते हैं सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं
लो देख लो इस बजट में त्योहारों पर 600 मंदिरों पर साजो सज्जा की जाएगी इसकी घोषणा की गई है
हम इसका स्वागत करते हैं साथ ही साथ गिरजाघर गुरुद्वारा मस्जिद और दरगाहों का भी नाम होता तो अच्छा होता यह बजट अल्पसंख्यक विरोधी बजट है
बीकानेर शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है बीकानेर का जो नासूर ट्रैफिक व्यवस्था रेलवे फटकों की है इस पर कोई घोषणा नहीं की गई है बीकानेर शहर से छोटे-छोटे शहर मे विकास प्राधिकरण है लेकिन बीकानेर को विकास प्राधिकरण की घोषणा नही की गई दूसरे जिलों में एयरपोर्ट को डेवलपमेंट करने के लिए बजट दिया गया लेकिन बीकानेर पर कोई गौर नहीं किया गया
यह बजट किसान विरोधी मजदूर विरोधी गरीब विरोधी और बेरोजगार विरोधी बजट है

Author