Trending Now












बीकानेर,आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व न्यासी स्व. माणकचन्द जी जावा की 8वीं पूण्य तिथी पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रृद्धाजली सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला अध्यक्ष श्री यशपाल जी गहलोत ने स्व. जावा जी को श्रृद्धांजली देते हुए कहा की स्व. माणकचन्द जी जावा गरीब तबके के लोगो के मसिहा थे और इन्होने नगर विकास न्यास मे न्यासी रहते हुए केम्प लगवाकर जातपात से उपर उठकर सभी गरीबों को स्टेट ग्रान्ट के पट्ट दिलवायें।
इस अवसर पर श्री मकसुद अहमद जी पूर्व महापौर व अध्यक्ष नगर विकास न्यास ने श्रृद्धाजली अर्पित करते हुए कहा कि मुझे भी स्व. माणकचन्द जी जावा के साथ काम करने का मौका मिला था। स्व. जावा जी साफ एवं स्वच्छ छवी व व्यक्तिव के धनी थे। इन्होने जीवन में हमेशा गरीबो के उत्थान के लिए काम किया है।
कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा बाबू भाई ने स्वर्गीय जावा जी को समाज का सच्चा हितेसी व कर्म योद्धा बताया।
स्व. माणकचन्द जी जावा के पुत्र वरिष्ठ पार्षद नगर निगम एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल जावा ने कहा ये मेरे पिता जी के आर्शिवाद से उनके पदचिन्हों के साथ चलते हुए पार्टी मे सच्चे सिपाई की तरह कार्य करते हुवे सामाजिक क्षेत्र से मजदूर एवं गरीब तबके के लोगों को लाभ दिलाने मे भरपूर सहयोग हमेशा से कर रहा हूँ इस के परिणाम स्वरूप मैं दूसरी बार पार्षद बना हुआ हूँ, पार्षद जावा ने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढकर समाज को सुदृढ करे एवं मुख्य धारा से जोडकर समाज को आगे बढायें।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जयपुर से मोबाइल माइक्रोफोन से श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय माणक चंद जी जावा जैसे निष्ठावान कार्य करता बनने की जरूरत है । स्वर्गीय जावा ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों को सरकारी लाभ दिलवाया एवं शिक्षा के क्षेत्र में समाज कल्याण छात्रावास खुलवाया लोगों का गोगा वाल्मीकि बस्ती में सरकारी स्कूल को पांचवी से आठवीं एव सीनियर हायर सेकेंडरी में कर्मोनत करवाने में महत्वपूर्ण कार्य किया एवं मृत्यु भोज जैसी को प्रथाओं को बंद करने में अहम भूमिका निभाई।
ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोडा, भरत पुरोहित,सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश लोहिया एवं चंद्रशेखर चांवरिया ने भी स्वर्गीय जावा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस श्रृद्धाजंली सभा का संचालन करते हुवे श्री जयदेव सिंह जावा ने आये हुवे सभी आगंतुको का आभार जताया।

इस असवर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में चम्पालाल बारासा, काशीराम चावरिया, निर्मल जवा,सुरेश चांवरिया, किशन लाल बारासा, प्रहलाद चा वरिया, भरत परिहार,बिशनलाल चांवरिया, कामराज गोयल, राजेश चांवरिया, रोहित पण्डित, चन्द्र प्रकाश सियोता, अनित पण्डित, माणक गुजराती, काशीराम चांवरिया, प्रहलाद राय बारासा, ब्रह्म देव जावा, निर्मल सरवटे, पंकज सारस्वत, शशिराज गोयल, आकाश धवल,रामकिशन गुजराती, कुशाल जावा, योगेश बारासा, मुकुल बारासा, युवराज जावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे और श्रृद्धांजली अर्पित की।

Author