Trending Now












बीकानेर,सर्व ब्राह्मण समाज के अविवाहित लड़के व लड़कियों को ऑनलाईन वेबीनार परिचय सम्मेलन गूगल मीट पर आयोजित की गई वेबीनार के शुरुआत छः न्याति पत्रिका के कार्यालय में भगवान परशुराम जी के सामने दीप प्रज्वल कर किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे उद्योगपति कन्हैया लाल कल्ला उर्फ केनू महाराज, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पूर्व पार्षद शिवकुमार पांडिया,पार्षद सुधा आचार्य, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, पारीक समाज सचिव एडवोकेट द्वारका प्रकाश पारीक रूप में मौजूद रहे वेबीनार में अनिल कुमार जोशी, राम जीवन व्यास, भगवती पारीक, दीनदयाल जोशी, गणेश दास पांडिया,युवराज व्यास,ममता व्यास,सुमन जोशी आदि मौजूद रहे

वर्चुअल मीटिंग में वेबीनार संयोजक डॉ. मनाली व्यास ने किया छःन्याति पत्रिका की 23 वीं वर्षगांठ पर ऑनलाईन परिचय सम्मेलन आयोजित किया इसमें 100 से अधिक युवक युवतियों ने हिस्सा लिया
वेबीनार में जिसमें जोधपुर के एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर डॉ. मेघना शर्मा, व्याख्याता भगवती पारीक, देवेंद्र तिवाड़ी,पारीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल पारीक,पूर्व अध्यक्ष दुर्गा राम पारीक, राष्ट्रीय कवि मिटू मिठास,अभिलाषा पारीक ने आन लाइन अपने विचार रखे।

छःन्याति पत्रिका के प्रधान संपादक रामजीवन व्यास ने बताया की 100 अविवाहित युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया के जिसमें प्रमुख रूप से कोलकता, आसाम, चेन्नई, तमिलनाडु,जयपुर, जोधपुर,भीलवाड़ा अहमदाबाद, सरदारशहर, महाराष्ट्र, बीकानेर, नागौर, जयपुर, सीकर आदि अनेक शहरों से से युवक युवतियों ने हिस्सा लिया।

 

ऑल इण्डिया पारीक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल पारीक ने इसे समाज की सुगम व सरल पहल बताई और कहा कि समाज के अभिभावकों को अब इधर-उधर घुमने की जरूरत नहीं हैं, घर बैठे ही रिश्ते होंगे।

डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि आज के युग की प्रथम मांग ऑनलाईन रहती है। समय बहुत कम रहता है बच्चे बाहर बिजनस करते है या सर्विस करते है, उनके लिए यह पहल बहुत अच्छी है। आज की यूथ जनरेशन अपने अभिभावकों की पसंद पर रिश्ता करना चाहते है जो समाज के लिए एक खुशखबरी है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी ने कहा कि इस तरह के वेबीनार करने से दूर दराज में रहने वाले विप्र समाज के लोगो को आसानी से अच्छे रिश्ते मिल जाते हे समाज की आज के समय की सबसे विकट समस्या का हल वेबीनार के द्वारा काफी हद तक दूर हो जाएगी

Author