Trending Now












बीकानेर,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार जोधपुर से बीकानेर आगमन पर कॉम मनोज पड़िहार का एव जोनल महामंत्री कॉम मुकेश माथुर, कॉम अरुण गुप्ता का अलख सागर यूनियन कार्यालय मे कॉम प्रमोद यादव के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियो द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया

कॉम मुकेश माथुर महामंत्री ने मंडल रेल प्रबंधक की समस्त विभागों मे जाकर व्यक्तिगत रूप से सभी कर्मचारियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को जाना एवं यूनियन पदाधिकारियो की मीटिंग ली।
कॉम मुकेश माथुर ने मीटिंग में बताए कि ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन एव नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने हमेशा कर्मचारियों की हर समस्याओं को उठा कर उनका हल करवाया है
पूरे देश के सभी जोन में एक हमारा ही जोन है जहाँ हमने सबसे ज्यादा जीडीसी करवाई है
रेल सेफ्टी के हर पद पर रिक्तियों को भरने के लिए रेल प्रशासन पर समय समय पर मांग उठा कर उसे पूरा करवाएं है कर्मचारियों की ओल्ड पैंशन बहाली के लिए यूनियन द्वारा समय समय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कर रही है पिछले वर्ष तो प्रत्येक माह की 21 तारीख को सभी मंडलों ,जोन, कार्यशाला मे इनका विरोध हुआ है।
देश में पुनः केंद्र सरकार का गठन हुआ है हम सरकार से फिर वो ही मांग रहते है सरकार रेल कर्मचारियों की इस जवालशील मांग को पूरा कर कर्मचारियों को ओल्ड पैंशन की सौगात दे।
कॉम मनोज पड़िहार जोनल अध्यक्ष ने अपने उद्धबोधन मे कहाँ कि आप सभी के सहयोग से मुझे ये पद मिला है कर्मचारियों की हर मांगो को लेकर हम सभी संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जयपुर ,अजमेर, जोधपुर ,ओर बीकानेर मंडल सभी कर्मचारियों के सहयोग से देश का सर्वश्रेष्ठ जोन बनेगा।
एन पी एस के खिलाफ हम पहले भी निरंतर लड़ाई लड़ रहे है और अगर समय रहते नव निर्मित केंद्र सरकार ने ओल्ड पैंशन लागू पर विचार नही किया तो ये लड़ाई आगे भी पूरे देश मे चालू रहेगी।
मंच का संचालन गणेश वासिष्ठ ने किया
इस मीटिंग मे कॉम ब्रजेश ओझा, कॉम विजय श्रीमाली, नरेंद्र भारद्वाज, गणेश वसिष्ठ, दिनेश सिंह मुस्ताक अली, जितेंद्र चौधरी, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, राजेन्द्र खत्री,शत्रुघन पारीक, सोनू कुमार, संजय कुमार,अमित पंवार, विजय कुमार मीणा, संजीव मलिक, शिवानंद,आशु सोलंकी, मनोज रावत दीनदयाल, पवन ,जितेंद्र विश्वकर्मा राजकुमार ,फारूक, गुलाम हुसैन ,प्रदीप , राजेश, रामेश्वरलाल,लक्ष्मण, भगीरथ मूड, मोहम्मद अल्ताफ, अब्दुल सत्तार, आदि साथी मौजूद रहे।

 

Author