बीकानेर,स्वर्गीय राजकुमारी बाहेती की पावन स्मृति में पति दीनदयाल जी बाहेती पुत्री श्रीपुखरतनजी चांडक एवं स्व: श्रीगोपाल चांडक पुत्र पुखरतन जी चांडक की स्मृति में 17 जून तक निरंतर 11 दिवस निरंतर 14/14 क्विंटल की महागोप्रसादी
जीवन सागर की साक्षात वेतरणी पार कराने की अनुपम भक्ती गोमाता की सेवा:–बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज
गजनेर रोड़ स्थित श्रीगंगा जुबली पिंजराप्रोल गोशाला बीकानेर के तत्वावधान ओर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और देवकिशन चांडक देवश्री के नेतृत्व में सेंकड़ों गोभक्तो विगत 19 माह से रोजाना गोमाता की सेवा का में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में गो भक्तों द्वारा रोजाना प्रात 9:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक को माता की आरती कीर्तन भजन एवं परिक्रमा पुष्प वर्षा के साथ गो, सेवा भक्ति चल रही है। इसी गो सेवा श्रंखला मे राजकुमारी बाहेती धर्म पत्नी दीनदयाल जी बाहेती श्रीविजयनगर निवासी पुत्री स्वर्गीय पुखरतन जी चांडक बीकानेर स्वर्गीय श्रीगोपाल चांडक पुत्र पुखरतन जी चांडक बीकानेर की स्मृति में अखंड 11 दिवस तक निरंतर महागोप्रसादी रखी गई ।। वहीं दूसरी ओर एंन्जल डागा पुत्री निकाश रीना डागा पोत्री श्रीगोपाल रामादेवी डागा परिवार द्वारा एंन्जल डागा के जन्म दिवस पर गौ माता के लिए महागोप्रसादी रखी।मनुजी महाराज ने बताया।। गोभक्त परिवार अपने बालक बालिकाओं के नामकरण संस्कार ओर जन्म दिवस ओर दिवंगत हुए पुर्वजों की पुण्य तिथि अवसर पर तुलादान महागोप्रसादी का सत्कर्म कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मनुजी महाराज ने बताया कि नित्य गोसेवा मे प्रेमलता चांडक देवकिशन चांडक देवश्री एवं संतोष प्रदीप गोदारा समाज सेवी गोभक्त नंदकिशोर चांडक रतनलाल बिहाणी नारायण सोनी नित्यानंद पारीक रतनलाल सोमानी गोविंदसिंह शक्तिसिंह निर्वाण प्रथ्वीसिंह पंवार बाबुलाल व्यास संदीप कुमार विनोद जोशी विजय उपाध्याय धीरेंद्र हर्ष मदनमोहन मल्ल शोरभ सेवग ओमप्रकाश सुथार लोकेश अरोड़ा दीपक गोस्वामी अशोक पाईवाल बृजबाला सोनी (माहेश्वरी) लक्ष्मी एवं इंदरचंद माहेश्वरी आदि की उपस्थिति रही…..l