Trending Now












बीकानेर,विद्याधर नगर सेक्टर 4 नागरिक विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम नागरिक सुरक्षा के सेक्टर वार्डन समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि सेक्टर 4, विद्याधर नगर, जयपुर ग्रेटर के निवासियों को द्रव्यती नदी के ठीक पास में कचरा जलाने के कारण प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कचरा जलाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और ठोस अपशिष्ट हैंडलिंग नियमों के अनुसार कूड़ा जलाना प्रतिषिद्ध है।*

श्री राधे गोविंद मंदिर और भगवान श्री देवनारायण और भेरू बाबा मंदिर के ठीक पीछे, अमानीशाह नाले में द्रव्यती नदी के ठीक पास सेक्टर 4, विद्याधर नगर, जयपुर ग्रेटर में कचरा जलाया जाता है । लगातार कचरा जलने से इस क्षेत्र के निवासियों की जान जोखिम में पड़ जाती है।*

नागरिक सुरक्षा के सेक्टर वार्डन रवि शंकर धाभाई ने बताया कि
हमने अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की है कि वे कचरा न जलाएं, क्योंकि इससे प्रदूषण होता है। लेकिन वे भी समस्या की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं । कचरा जलाने की गतिविधि को अनदेखी नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह सेक्टर 4, विद्याधर नगर, जयपुर ग्रेटर के आवासीय क्षेत्र में हवा को प्रदूषित करता है और अस्थमा के मरीजों के लिए जान जोखिम में डालने वाला कृत्य है । नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कड़े नियम और जुर्माना होना चाहिए। समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने चेतावनी दी है कि समय रहते इस जान जोखिम वाले कृत्य को तुरंत प्रभाव से बंद नही किया जाता है तो आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज करवाएंगे

Author