Trending Now












बीकानेर,राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सोनी द्वारा मेडिकल कॉलेज सभागार में एक मीटींग का आयोजन किया, जिसमें बीकानेर मेडिकल कॉलेज व पी.बी.एम चिकित्सालय के अलावा जिले के अन्य स्थानों से लैब टैक्नीशियन पहुंचे। जिसमं ग्रेड-पे 4200 व अन्य भत्तों के सम्बन्ध में सभी साथियों ने अपने-अपने सुझाव दिये। महावीर सारस्वत वरिष्ठ लैब द्वारा संघ के 14 सूत्रीय मांग पत्र पर बिन्दुवार टिप्पणी करते हुए तथ्यात्तक रूप से सभी मांगों का विश्लेषण किया और लैब टैक्नीशियन सवर्ग के हित में उक्त 14 सूत्रयी मांग पत्र को सही व सार्थक बताया। साथ ही साथ हाल ही में वेतन विसंगति परिक्षण समिती में 21/10/21 को दिये जाने वाले ज्ञापन में 4200 ग्रेड-पे व भत्तों के बारे में बहुत सार्थक व तुलनात्मक व तार्किक साक्ष्य प्रस्तुत किये। इसी सन्दर्भ में पूर्व जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़ के श्री धमेन्द्र तिवाड़ी ने भी लैब टैक्नीशियन की योग्यता के अनुरूप वेतन व अन्य भत्तों पर अन्य संवर्ग से शानदार उद्बोधन के साथ तुलनात्मक विवरण दिया। जिसमें श्री अरविंद सिंह शेखावत, श्री विरेन्द्र सिंह राठौड़, श्री राजेश राठी, श्री राजकुमार व्यास, श्री छत्रपति व्यास, श्री मोहन व्यास, श्री कमलेश व्यास श्री बजरंग लाल वर्मा, श्री विनायक शंकर, श्री याकूब अली, श्री मनीष उपाध्याय श्री विनम्र सक्सेना, श्री सूरज पारिक, श्री गोपाल कुमावत, श्री लालचन्दजी, श्री अरूण रांकावत, श्री गोरधन गहलोत ने ग्रेड-पे अन्यों पर अपने-अपने तुलनात्मक विवरण मिटीग में रखे।

नवनिर्वाचित एकीकृत महासंघ के बीकानेर जिले के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार शर्मा ने ग्रेड-पे व अन्य भत्तों पर सकारात्मक सुझाव दिये व वरिष्ठ साथी श्री अरविंद सिंह शेखावत ने इस आयोजन की सराहना करते हुए संघ को तन, मन, धन से सहयोग करने व अन्य साथियों को सहयोग करने की अपील की।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री बजंरग कुमार सोनी, प्रदेश मुख्य संरक्षक श्री सुभाष जोशी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन भाटी, डीएमएचएस के जिला अध्यक्ष श्री सुधीर भाईसाहब ने सभी साथियों को आश्वस्त किया कि संघ आपके सुझावों के आधार पर वेतन विसंगति परीक्षण समिति के समक्ष अपना पक्ष पूर्ण विश्वास व मजबूती के साथ पूरजोर तरीके से रखा जाएगा। उक्त मीटिंग लगभग साढ़े तीन घंटे सौहार्दपूर्ण वातावरण में चली मेडिकल कॉलेज बीकानेर के जिला अध्यक्ष अजय किराडू व सलाहकार श्री अशोक जिनगर ने आए हुए सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक श्री अरूण कुमार गौड़ द्वारा की गई।

Author