Trending Now




बीकानेर,आस्थे डू अखाड़ा एसोसिशन जिला बीकानेर के तत्वाधान में सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया 02/06/24 को सुबह 10:00 बजे शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी कबड्डी ग्राउंड ,,बीकानेर में आयोजित होगी!(नोट;-इसी दिन सुबह 10;30 पर सभी बॉयज व गर्ल्स का वजन व डाक्यूमेंट्स चेक किये जाएंगे तो सभी बॉयज और गर्ल्स खिलाडी प्रतियोगिता स्थल पर उपश्थित जरूर जरूर होंगे)!! आस्थे डू अखाड़ा एसोसिएशन ऑफ़ बीकानेर के सचिव डॉ.राम प्रकाश सांगवा ने बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 9 जून से 12 जून को सूरतगढ़ ,,गंगानगर में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय(National level) प्रतियोगिता में होगा। जिला स्तरीय पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 02/06/24 को खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपने-अपने भार वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रायल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ दस्तावेज में :—आधार कार्ड ,मार्कशीट,मूल निवास प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र की दो दो फोटो कॉपी व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर के आये प्रतियोगिता स्थल पर।Aasthe-doo-Akhada खेल में खिलाड़ी अपने-अपने कलाओं के प्रदर्शन के आधार पर अपने-अपने भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। Aasthe-doo-Akhada खेल में खिलाडी पद संतुलन,, हस्तकला,, मरदानी कला ,,शिव कला इवेंट में भाग लेंगे जो खिलाड़ी इन इवेंट्स में विजेता होगा।विजेता खिलाड़ियों का आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया जाएगा। जो खिलाड़ी जिला स्तरीय आस्थे डू अखाड़ा प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं। वह खिलाडी अपना रजिस्ट्रेशन 26/05/24 से 01/06/24 तक प्रतियोगिता आयोजन सचिव मूलचंद लीलड़ को m:-9928560447 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।बालक व बालिका खिलाड़ियों का जिला स्तर पर चयन के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा!!! आस्ते-डू -अखाडा एसोसिएशन ऑफ़ बीकानेर के जिला अध्यक्ष श्रीमान तोलाराम कूकणा ने बताया की सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में जिले से चयनित पुरुष व महिला खिलाड़ियों का चयनित दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 09/06/24 को सूरतगढ़ (श्री गंगानगर) हेतु रवाना होगा व दिनांक 10/06/24 to 12/06/24 तक प्रतियोगिता में भाग लेकर के बीकानेर जिले का सभी बालक-बालिका खिलाडी प्रतिनिधित्व करेंगे!

Author