Trending Now












बीकानेर,उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन समाप्त होने के कारण रेल यातायात बहाल कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त किसान आंदोलन समाप्त होने से निम्न रद्द/आंशिक रद्द रेल सेवाएं बहाल कर संचालित की जा रही हैंः-

1. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 22.05.24 को श्रीगंगानगर से ऋषिकेश के मध्य संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 21.05.24 को बाडमेर से जम्मूतवी के मध्य संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 22.05.24 को जम्मूतवी से बाडमेर के मध्य संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 22.05.24 व 23.05.24 को हिसार से अमृतसर के मध्य संचालित होगी।

किसान आंदोलन समाप्त
रैक की कमी के करण रेलसेवाएं रद्द रहेगी
उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन समाप्त होने पर
रैक की कमी के करण रेलसेवाएं रद्द रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार

रद्दीकरण-
1. गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर दिनांक 21.05.24 को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश दिनांक 21.05.24 को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना दिनांक 21.05.24 को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी ।
4. गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना दिनांक 21.05.24 को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।

 

Author