Trending Now




बीकानेर,दिनांक 15.08.2021 की रात्रि करीब 08.30 पीएम पर थाना पर ईतला मिली कि गणपतराम पुत्र श्री पुर्णाराम जाति जाट निवासी साधुना हाल जोरावरपुरा नोखा बीकानेर का एक बिना नम्बरी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार-पांच व्यक्तियों द्वारा जोरावरपुरा नोखा से अपहरण कर सुजानगढ़ रोड़ से मुकाम की तरफ से ले गये हैं। श्रीमति प्रीति चन्द्रा आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व श्री सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पुनि के नेतृत्व में टीम गठित कर अपर्हत युवक व आरोपीगण की तलाश करने करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा जिला बीकानेर व जिला नागौर में आरोपीगण के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तथा आरोपीगण व अपर्हत गणपतराम की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपीगण का पीछा करने पर आरोपीगण अपर्हत गणपतराम को नागौर के पास छोड़ कर फरार हो गये। जिस पर दिनांक 16.08.2021 को श्री गणपतराम की रिपोर्ट पर घटना के संबंध में पुलिस थाना नोखा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भोलाराम उनि के सुपुर्द किया गया।

• पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आई.पी.एस अति. पुलिस अधीक्षक

शहर, जिला बीकानेर, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित चले रहे मुख्य आरोपीगण 1. सुखराम उर्फ सुखा उर्फ कालोन पुत्र श्री मूलाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बडली पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर व 2. नेनाराम उर्फ नेनू पुत्र श्री पेमाराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी सारणों की ढाणी बाराणी पुलिस थाना सदर जिला नागौर को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपीगण का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा हैं तथा शेष आरोपीगण की तलाश जारी हैं।

Author