Trending Now












बीकानेर,आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर रोड ग्राम में महाराणा प्रताप की भव्य जयंती कार्यक्रम मनाया गया जिसका आयोजन मातेश्वरी सेवा समिति रोड़ा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाड़मेर के स्वर्गीय रतन सिंह जी के सुपुत्र पृथ्वी सिंह जी राठौड़ एवं मोहन सिंह जी कर्नल ,एव एवं विश्व विजय सिंह जी रोड़ा दिलीप सिंह जी शेखावत महरौली मुख्य वक्ता प्रताप सिंह पीपासर एवं लोक गायक कलाकार जोगराज सिंह बाड़मेर, माधव सिंह जी उदट थे , मुख्य वक्ता के रूप में प्रताप सिंह जी पीपासर ने महाराणा प्रताप के विस्तार से इतिहास पर प्रकाश डाला एवं महाराणा प्रताप को कलयुग का श्री श्री राम बताया एवं महाराणा प्रताप का चरित्र चित्रण किया महाराणा प्रताप देश और दुनिया में सबसे महानतम योद्धा एवं महापुरुष हुए हैं जिन्होंने मुगलों के नाक को नाक नाक से चने चबाने पर मजबूर कर दिया एवं मेवाड़ को स्वाभिमान को जिंदा रखा महाराणा प्रताप एक धर्मनिरपेक्ष समाजवाद एवं लोकतंत्र और महिला सुरक्षा के प्रहरी रहे हैं इस तरह से महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र एवं उनके शासनकाल के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्या मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रताप सिंह पीपासर ने की इस अवसर पर दिलीप सिंह जी महरौली ने समाज में कुप्रथा प्रथाओं को खत्म करने के लिये युवाओं को आगे आने का आह्वान किया , एवं इस अवसर पर भोम सिंह जी रोडा ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण सर्व समाज के लोग उपस्थित थे सरपंच ऋषिराज सिंह सरपंच नवल सिंह गजसुखदेसर दिलीपसिंह चरकड़ा , राजेंद्र सिंह दावा , करणी सिंह भेलू , जयसिंह चाउ जीवनसिंह रोड़ा ,मांगू सिंह रोड़ा , पहलवान सिंह रोड़ा एव भवरसिंह जी वीर चक्र को सम्मानित किया गया ।

Author