Trending Now




बीकानेर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के बीकानेर आगमन और धर्म सभा को लेकर बीकानेर सनातन धर्म रक्षा मंच की और से होने वाला 9 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर आगमन को लेकर5 जुन से 11 जुन तक श्रीमद भागवत कथा पंडित भाई श्री जी के श्री मुख से दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक खेतेश्वर बस्ती मै होगी 12 जुन को जगद्गुरु शंकराचार्य जी का आगमन कलश यात्रा विशाल धर्म सभा चरण पादुका पुजन दिक्षा समारोह प्रशनकाल सहित अनेक कार्यक्रम 5 जुन से 13 जुन तक खेतेश्वर बस्ती में होगे उक्त कार्यक्रम में बीकानेर के सभी संत महात्मा और भक्त गण भाग लेगे धर्म सभा पर हेलीकॉप्टर से सभा स्थल और पुरे बीकानेर पर पुष्प वर्षा होगी

इस कार्यक्रम को लेकर आज नापासर श्री डुगरगढ तौलियासर क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार किया और टीमें गठित की
जिसमें संतोसानंद सरस्वती जी महाराज , वरुण शर्मा, एडवोकेट बजरंग छींपा, गायत्री प्रसाद शर्मा, अशोक सुथार, राजेश कुलरिया , लक्ष्मी नारायण और महिला टीम से मंजु गोस्वामी, सरस्वती भार्गव, जय श्री भाटी, किरण शर्मा , जसोदा पंचारिया, भवरी देवी उपाध्याय, सुर्ती बागडी, सुमन जाजडा सहित महिला पुरूष टीमें अलग अलग टोलियों मै जाकर निमंत्रण और कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आने का आहवान किया
आयोजित समिति के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी की चरण पादुका पुजन का जो कार्यक्रम होगा और जो भक्त चरण पादुका पुजन करवाने के इच्छुक हैं वह अपने घर पर भी जगद्गुरु शंकराचार्य जी को लेजाकर चरण पादुका पुजन करवा सकते है जिसकी निर्धारित दर है जो कार्यक्रम के मुख्य कार्यालय आनंद निकेतन भवन जूनागढ के पिछे 12 जुन तक अपना नाम लिखवा सकता है

Author