बीकानेर,श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान श्री परशुराम जी की दिव्य व विशेष तस्वीरो के वितरण की सुसंगत व्यवस्था करते हुवे गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर पर मुख्य वितरण केंद्र स्थापित किया गया ही वितरण केंद्र का शुभारंभ पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना पुजारी पुजारी राजेंद्र सेवग बुलाकी सेवग नवरतन सेवग व लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के वयोवृद्ध भक्त श्री राधे राधे द्वारा सपत्नीक श्याम आचार्य रामकिशन आसोपा रामलाल ओझा रमेश जोशी एडवोकेट जयचंद लाल सारस्वत शंकर लाल जोशी में निर्वाण पीठाधीश्वर महामन्डलेश्वर स्वामी आदि द्वारा भव्य रूप से किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम गणेश जी अभिमंत्रित देव चित्रों भगवान विष्णु भगवान श्री परशुराम जी का वैदिक मंत्रोचार से पूजन कर आरती की गई तथा फ़ीता खोल करके मुख्य वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया इसके साथ ज़िले /शहर के पचास वितरण केंद्र पर भी तस्वीरो का वितरण शुरू किया गया भगवान श्री परशुराम जी की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित हुई दिव्य व विशेष तस्वीरो के वितरण का सभी को करना शुरू किया गया ! मंदिर के पुजारियों को मंदिर में पूजन हेतु, सनातन भक्तों को घरों में पूजन हेतु सामाजिक संगठनों को सामाजिक आयोजनों व भवन हेतु सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान श्री परशुराम जी की दिव्य व विशेष तस्वीरे मुख्य वितरण केंद्र व पचास वितरण केंद्रों से निःशुल्क रूप से दी जा रही है पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि कि देवचित्रों को अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क बाँटे जाने की शृंखला में भगवान परशुराम जी की तस्वीरो को अभिमंत्रित किया गया है यह दिव्य व विशेष तस्वीर सभी मन्दिरो में भेंट करके जन्मोत्सव दिवस पर हर मंदिर में भगवान परशुराम उत्सव मनवाया जाएगा घरों में पूजन हेतु भी इच्छुक भक्तों को यह दिव्य व विशेष तस्वीर दी जाएगी सामाजिक संगठनों द्वारा आहूत उत्सव हेतु सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित 2 गुना 3 फीट की बड़ी व आकर्षक दिव्य व विशेष तस्वीर भी दी जाएगी शुभारंभ के साथ अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे शहर /ज़िले प्रदेश देश के इच्छुक श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित की जा रही है
वितरण केंद्र में पंजीकरण करवा करके इच्छुक मंदिर पुजारी , श्रदालु , सामाजिक संगठन के पदाधिकारी दिव्य व विशेष तस्वीर प्राप्त कर सकेंगे मुख्य वितरण केंद्र पर तस्वीरे प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तथा सांयम 6.00 बजे से 9.30 बजे तक प्राप्त कर सकेंगे
जन्मोत्सव के अन्तर्गत आहूत इग्यारह दिवसीय सुंदरकांड पाठ श्रृंखला जारी है जिसके अंतर्गत आचार्यों के चौक स्थित वाचनालय में पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में पाठ के प्रभारी श्री मनोज पुरोहित जुगल किशोर पुरोहित वयोवृद्ध श्री शिव शंकर आचार्य श्री पुरुषोत्तम आचार्य जेठमल आचार्य बंसीलाल आचार्य सेवानिर्वत्त अभियंता बसंत आचार्य आदि ने वैदिक मंत्रोचार से राम दरबार भगवान परशुराम जी का पूजन कर उपस्थित भक्तों ने सुंदरकांड पाठ कर आरती की
शिव मंदिर उदयरामसर में पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की उपस्थिति में प्रभारी सरस्वती भार्गव संतोष भार्गव रौनक़ राठौड़ हर्ष यादव लाल सिंह महेश भार्गव दुर्गा देवी आदि ने पूजन कर सुंदरकांड पाठ कर आरती की गई
27 अप्रैल शनिवार से भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत शुरू हुई सुंदरकांड पाठ श्रृंखला के पाठ में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है