Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से आहूत बीस दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव महोत्सव के बीस दिवसीय आयोजन महोत्सव का शुभारंभ बीकानेर के गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में गणेश जी विष्णु भगवान भगवान परशुराम जी के चित्र व अभिमंत्रित होने वाली सवा लाख तस्वीरो के वैदिक मंत्रोचार से पूजन दीप प्रज्जवलन के साथ हुवा पूजन पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्यशिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई व मंगल उपस्थिति में एवम् अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुन्ना पुजारी गढ़ गणेश मंदिर के पुजारी श्री नवरतन पुजारी पुजारी श्याम देराश्री पुजारी राजेंद्र सेवग पुजारी बुलाकी सेवग के सानिध्य में हुवा इस अवसर पर शांति लाल भादानी लीलाधर आसोपा बाबूलाल कैलाश ओझा ओमप्रकाश भादानी रजत दाधीच गिरिराज रतन तिवाड़ी सीताराम ओझा चन्द्रशेखर श्रीमाली श्याम आचार्य गोविंद कृष्ण कुमार कल्ला नवरतन साँखी महेश पारीक सरस्वती भार्गव संपत दायमा शकुन्तला सोनी मंजुलता आसोपा प्रगति आसोपा आदि की उपस्थिति में हुवा

उदबोधन
स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में भगवान विष्णु सृष्टि के पालनहार देवता है जिन्होंने सृष्टि में कल्याण व आवश्यकता हेतु विभिन्न अवतार लिए है इन्ही अवतारों में से एक अवतार भगवान श्री परशुराम जी है भगवान श्री परशुराम जी सुख समृद्धि वैभव बुद्धि भक्ति शक्ति न्याय के देवता है जिनका सभी सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा नित्य पूजन व स्मरण दिव्य फलदायी माना गया हे घर घर मंदिर मंदिर पूजन के पावन उद्देश्य से वर्षों से निरंतर पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा आहूत हो रहा पूजन अनुष्ठान दिव्य है आज सवा लाख मन्त्रों से सवा लाख भगवान परशुराम जी की तस्वीरो को अभिमंत्रित करने के शुरू हुवे अनुष्ठान से बीकानेर शहर का यश देश व दुनिया में बढ़ेगा एसा अनुष्ठान होना ही दिव्य होते हुवे एक मात्र हे

पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने कहा कि भगवान परशुराम जी सभी सनातन धर्मावलम्बियों के आराध्य देव है जिनकी नित्य प्रतिदिन पूजा सुख समृद्धि दायक है इसी को ध्यान में रखते हुवे घर घर मंदिर मंदिर पूजन का अनुष्ठान किया जा रहा है यह परम कृपा व शोभाग्य हुवा है कि बीकानेर की धरती पर भगवान श्री परशुराम जी की सवा लाख मंत्रों से सवा लाख तस्वीरे अभिमंत्रित हो कर निःशुल्क वितरित होगी जो शहर प्रदेश देश में इच्छुक श्रदालु मंदिरों में भेंट होगी

Author