Trending Now












बीकानेर,इंडोनेशिया से आए कलाकारों ने रामलीला का किया मंचन मात्र आधा घंटे की संगीतमय प्रस्तुति में एक बार भी डायलॉग नहीं बोला गया सभी कलाकारों ने संगीत की धुन पर अपने भाव प्रकट किया गुरु वशिष्ठ के साथ ब्राह्मण वनवास के दौरान सपना खान की नाक काटना मामा मारीच लक्ष्मण रेखा हनुमान मिलन माता सीता के पास हनुमान का अंगूठी लेकर जाना लंका दहन और रावण के साथ युद्ध के दृश्य दिखाए गए गुरु वशिष्ठ की भूमिका इंडोनेशिया के जाने-माने कलाकार और भारत की ओर से पदम श्री अलंकार से अलंकृत इद्रां इडियाना ने निभाई। इसी प्रकार हेंद्रा ने राम, दिया ने सीता,अंकुश ने लक्ष्मण, पाक चो ने रावण, चिंता ने त्रिजटा व मामा मारीच का रोल अदा किया। सबसे ज्यादा मनोरंजन किया हनुमान बने आदि सुपूत ने। पूरे प्ले के कोरियोग्राफी की परिकल्पना भी आदि सुपूत की ही है।

इस मंचन के आयोजक नवीन मेघवाल ने बताया कि प्रभू राम और रामायण की विरासत को इंडोनेशिया में सहेज कर रखा गया है। रामनवमी के मौके पर बीकानेर में इसका मंचन कर हमने राम के आदर्श पर चलने का संदेश दिया है।

Author