Trending Now




बीकानेर,पुगल – खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल आज दुसरे दिन पुगल क्षेत्र दौरे रहे किसानो की समस्याएं सुनी समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

आज ग्राम पंचायत शिवनगर,ग्राम पंचायत भुट्टो का कुआं में जनसुनवाई की विधायक बनने के बाद प्रथम बाश्र पधारने पर विधायक डॉ मेघवाल का किसानो ने साफा व फुलों की माला पहनाकर स्वागत एव अभिनन्दन किया
सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ मेघवाल ने कहा में जब दुसरी बार विधायक बना तब मैं बिजली तंत्र को मजबूत किया। ग्राम पंचायत शिवनगर व भुट्टो का कुआं में किसानों को बिजली की कमी नहीं होने दुगा यह 32 केवी जीएसएस खुलवाऊगा। यहां के किसान को कुओ चलाने के लिए बिजली आवश्यकता रहती है मैं किसानों को बिजली की कमी नहीं आने दुगा। मैंने वसुंधरा राजे सरकार पुगल मे बिजली विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाया लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे बन्द कर दिया अब मेरा प्रयास रहेगा यह पुनः चालु हो। नहरी तंत्र को मजबुत करने के लिए वसुंधरा राजे सरकार में 952 करोड़ स्वीकृत करवाया नहरों को रिलाईन व सुदृढ़ीकरण हो लेकिन कांग्रेस आने पर वह लैंप्स हो गये फिर पुर्व सिंचाई मंत्री डॉ राम प्रताप जी के प्रयास वसुंधरा राजे सरकार में 3200 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए इससे पिछली सरकार में बजट से नहरों का सुदृढ़ीकरण हुआ यह बजट भाजपा सरकार ने स्वीकृत किया था अब नहरी तंत्र को मजबुत कर किसानों सिंचाई का पुरा सिंचाई पानी दिलवायेंगे। अब किसानों एक एक्स्ट्रा पानी की बारी जरूरत थी वो मुख्यमंत्री व नहरी मंत्री बात हो चुकी किसानों एक एक्स्ट्रा बारी जरूर देंगे। गावो में शुद्ध पेयजल के लिए केन्द्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन से बजट स्वीकृत हो चुका है प्रत्येक घर नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा। अब नरेंद्र मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाया है आज भारत की पहचान विकसित भारत के रूप हो रही है बीकानेर लोकसभा से भाजपा ने अर्जुन राम मेघवाल को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है हमें अर्जुन राम को चौथी बार पुनः सांसद बनाना है आज हमारे सांसद देश के कानून मंत्री है हमारे सांसद ने बीकानेर नाम पुरे देश किया है

कार्यक्रम में सरपंच सुरजाराम पुर्व सरपच कमल सिंह भाजपा जिला महामंत्री देवीलाल मेघवाल भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक किसान सिंह राजपुरोहित भाजपा मण्डल पुगल उपाध्यक्ष चंदनसिंह सोढा इन्दसिह आमसिंह मघदान लदुसिह हडवतसिह मानसिंह मावजीराम राणसिह छगनदान ललित चारण नरगसिंह रूपसिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे

Author