Trending Now




बीकानेर,छः न्याति पत्रिका के प्रधान संपादक राम जीवन व्यास द्वारा एक अभिनंदन समारोह डागा चौक बीकानेर में रखा गया ।
यह अभिनंदन महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति मनोज कुमार दीक्षित एवं नया शहर थाना प्रभारी विक्रम जी तिवारी व कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन एंड प्रेसिडेंट मेंबर बार काउंसलिंग राजस्थान एडवोकेट कुलदीप शर्मा कार्यक्रम में छः न्याति पत्रिका के संपादक राम जीवन व्यास ने बताया कि बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति मनोज कुमार दीक्षित एवं नया शहर थाना पर भारी विक्रम जी तिवारी का अभिनंदन किया गया आपकी सहारानिय सेवाओं के लिए अभिनंदन सम्मान किया गया।
बीकानेर नगर निगम पार्षद प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पार्षद शिवकुमार पांडिया, भाजपा नेता मोतीलाल हर्ष,मनोज पारीक, अशोक तिवारी, पारीक समाज के सचिव एडवोकेट द्वारका दास पारीक, वरिष्ठ पत्रकार शिवराज पंचारिया, अनिल जोशी, नथमल पुरोहित ,अशोक, घनश्याम पारीक, युवराज व्यास, डॉक्टर मनाली व्यास, ममता व्यास, कविता पारीक, रेखा पारीक, वैदिक पारीक आदि उपस्थित रहे ।
अभिनंदन में प्रख्यात पंडित गोपालदास ने मंत्रओ चार्य के साथ तिलक लगाकर शुभारंभ किया, अभिनंदन स्मृति चिन्ह शॉल,श्रीफल, साफा पहनकर किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति दीक्षित ने कहा बीकानेर में कार्य करके मुझे बहुत खुशी है एवं यहां के प्रेम और स्नेह की जितनी तारीफ की जाए कम है, आपने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य बीकानेर के विद्यार्थी कर रहे हैं शिक्षा से ही विकास होता है, ब्राह्मण समाज ने जो मेरा अभिनंदन रखा उसके लिए आभार करता हूं ।नया शहर थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने कहा हमारा कार्य जन जन की रक्षा करना है बीकानेर शांति अमन का क्षेत्र है आपने मुझे बुलाया मेरा सम्मान किया आपका सबका धन्यवाद,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने कहा कि छः न्याति पत्रिका 22 वर्षों से समाज की सेवा कर रहा है और समय-समय पर समाज के लिए अवविहित परिचय सम्मेलन करवाना और समाज का सरोकार में पूर्ण भूमिका निभा रहे है ,आज जो अभिनंदन समारोह रखा गया इसके लिए मनोज कुमार दीक्षित कुलपति और विक्रम तिवारी नया शहर थाना प्रभारी को बहुत-बहुत बधाई, कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर मनाली व्यास ने उपस्थित सभी विप्र बंधुओ का आभार व्यक्त किया

Author