Trending Now












बीकानेर,पुगल,खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल आज पुगल क्षेत्र दौरे रहे किसानो की समस्याएं सुनी समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

आज ग्राम पंचायत पहलवान बेरा के चक 4 एस डब्ल्यू एम में विधायक बनने के बाद पधारने पर विधायक डॉ मेघवाल का किसानो ने स्वागत अभिनन्दन किया
सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ मेघवाल ने कहा में जब दुसरी बार विधायक बना तब मैं बिजली तंत्र को मजबूत किया। पुगल में सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाया पुगल और आर डी 682 पर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खुलवाया लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे बंद करवा दिया अब मेरा प्रयास इनको पुनः चालु हो। नहरी तंत्र को मजबुत करने के लिए वसुंधरा राजे सरकार में 952 करोड़ स्वीकृत करवाया नहरों को रिलाईन व सुदृढ़ीकरण हो लेकिन कांग्रेस आने पर वह लैंप्स हो गये फिर पुर्व सिंचाई मंत्री डॉ राम प्रताप जी के प्रयास वसुंधरा राजे सरकार में 3200 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए इससे पिछली सरकार में बजट से नहरों का सुदृढ़ीकरण हुआ यह बजट भाजपा सरकार ने स्वीकृत किया था अब नहरी तंत्र को मजबुत कर किसानों सिंचाई का पुरा पानी दिलवायेंगे। अब किसानों एक एक्स्ट्रा पानी की बारी जरूरत थी वो मुख्यमंत्री व नहरी मंत्री बात हो चुकी किसानों एक एक्स्ट्रा बारी जरूरत देंगे। गावो में शुद्ध पेयजल के लिए केन्द्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन से बजट स्वीकृत हो चुका है प्रत्येक घर नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा
कार्यक्रम में पुर्व सरपच प्रभु सिंह राठौड़ पंचायत समिति सदस्य नारायण झोरड़ किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष भाकर राम विश्नोई भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल मगनीराम ज्याणी जहीर खान इकबाल खां सुलेमान विष्णु कुमार मुकबचल खा डुगरराम सेन राकेश सारण नरेंद्र सारण साहबराम धर्मदान चारण सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे

Author