Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर और बावन भेंरु सेवा समिति गनाहेड़ा पुष्कर संयुक्त तत्वावधान मे मरूधरा के बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और संत मनुजी महाराज एवं पं अर्पित पाठक महाराज द्वारा गुरु तीर्थ पुष्करराज में पोधवितरण हो रहा है।। यात्रा प्रभारी संरक्षक देवकिशन चांडक देवश्री” के संरक्षण में पर्यावरण संरक्षण के जागरूकता संदेश के साथ बालसंत के 7 लाख पौधावितरण अभियान के अन्तर्गत आज पौध वितरण यात्रा दल द्वारा गुरु तीर्थ पुष्कर शहर की हनुमान गली की जेएमएस स्कूल के 200 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों में और गुजराती मोहल्ले के केदारनाथ मंदिर एवं मोहल्ला वासियों एवं कार्यालय कर्मियो को गिरिश कुमार दाधीच के सानिध्य में 55 पौधे वितरण हुवे। पुष्कर बाजार क्षेत्र में 270 पौधे पुष्कर सरोवर घाट क्षेत्र में 300 पौधे सहित कुल फुलों के पौधों का वितरण किया गया।। तत्पश्चात गुजराती मोहल्ले के केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में बालसंत श्रीछैलविहारी पं अर्पित महाराज मेनका पाठक श्वेता पाठक और रमेश भट्ट भुवनेश कुमार पाठक के साथ मोहल्ला वासियों को केदारनाथ मंदिर परिसर चोराहा में फूलों के पौधों का वितरण किया।। बाल संत श्री छैला बिहारी जी महाराज ने कहा की संसार के हर प्राणी को जीवन में पेड़ पौधों का संवर्धन कर प्रकृति का पोषण करना चाहिए।सात लाख पौध वितरण यात्रा अभियान के प्रभारी देवश्री चांडक ने बताया। अजमेर पुष्कर कि पौधवितरण यात्रा सेवा दल मे पं अर्पित महाराज अमित पाठक मनु पाराशर शिवशंकर आसदेव मेधावी प्रसाद पाठक अमित मेनका पाठक श्वेता पाठक ने जन जन में पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ में श्रद्धालु भक्तजनों को पोधों के वितरण में सहयोग किया। पौधवितरण अभियान मे सहयोगी संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया’ परिवार से हरप्यारी देवी कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ भंवर नरसी पुनम कुलरिया’ओर नवरत्न कुलदीप धामु देवकिशन चांडक देवश्री मनोहर सिंह राठौड़ अमित अग्रवाल भुवनेश पाठक आदि पौध वितरण में सहयोग कर रहे है…..

Author