Trending Now












बीकानेर,बीकानेर का कला, साहित्य व संस्कृति जगत बीकानेर कला महोत्सव के रंग में रंग चुका है। 15, 16 व 17 मार्च 2024 को गंगाशहर स्थित जैन कॉलेज ग्राउंड व हंसा गेस्ट हाउस में होने जा रहे महोत्सव में सहभागिता हेतु संगीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, हैंडीक्राफ्ट, मूर्तिकला, साहित्य, संस्कृति से जुड़े हुनरमंद टीम बीकानेर कला महोत्सव से संपर्क कर रहे हैं। संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि महोत्सव में आर्ट एंड कल्चर एग्जीबिशन लगेगा। इस एग्जिबिशन में चित्रकारों, पेंटर्स, मूर्तिकारों, हैंडीक्राफ्ट वर्कर्स सहित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाने वाली प्रतिभाओं को स्टॉल प्रदान किए जा रहे हैं। स्टॉल के लिए 070145 97487 पर कॉल किया जा सकता है। वहीं नवोदित प्रतिभाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मौका दिया जा रहा है। एग्जीबिशन में ओपन स्टेज भी सजेगा। इस पर तीनों दिन विभिन्न कलाकार एकल प्रस्तुति देते रहेंगे। तीनों दिन शाम को ग्रैंड इवेंट होंगे। इनमें गायन, नृत्य, वाद्य यंत्र वादन, कविता, जादू, ट्रेडिशनल कैटवॉक आदि विभिन्न कला पक्ष देखने का अवसर मिलेगा। महोत्सव का उद्देश्य बीकानेर जिले की अधिकतम प्रतिभाओं को अवसर देना है। इसके अतिरिक्त कुछ मंच ऐसे भी होंगे, जहां शेष सभी कलाकारों को अवसर प्रदान किया जा सकेगा। महोत्सव में समाजसेवी टोडरमल लालाणी, समाजसेवी चंपालाल डागा, समाजसेवी जयचंद लाल डागा, समाजसेवी चंपालाल चोपड़ा, समाजसेवी नवरत्न डागा, चंद्रकला ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, समाजसेवी धनराज सुराणा, समाजसेवी जयकिशन भारी, समाजसेवी महावीर प्रसाद जोशी, सीके बिरला हॉस्पिटल अर्थ सौजन्य प्रदान कर रहे हैं। आईएएस नीरज के पवन, आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईपीएस प्रेमसुख डेलू, कल्चरल मॉडल व कल्चर मोटिवेटर गरिमा विजय, पद्मश्री अली गनी, कवि गीतकार अमन अक्षर इंदौर इस महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं कला, साहित्य, समाज, उद्योग, पुलिस व प्रशासन की बड़ी हस्तियां महोत्सव से जुड़ चुकी है। आप महोत्सव से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए शशिराज गोयल 82331 10517, राहुल थानवी 77289 86133 व आकाश धवल 63671 61753 से संपर्क कर सकते हैं।

महोत्सव की सफलता हेतु राहुल थानवी, शशिराज गोयल, आकाश धवल, मिस पारुल, राजकुमारी व्यास, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, लतिका स्वामी, इशिता कंवर, लक्ष्मी पारीक, कपिला पालीवाल, शालू गहलोत, पूनम पड़िहार, मोनिका सिंह, रेखा सूडिया, अनामिका, ज्योति स्वामी, खुशी, अर्चना सक्सेना, विजय मूंगिया, डॉ पुष्पा शर्मा, ज्योति प्रकाश रंगा, सुनीता विश्नोई, गोविंद सारस्वत, सुमन शर्मा, भैरूंरतन ओझा, सुनील शर्मा, येशु स्वामी, खुशी गहलोत आदि जुटे हैं।

Author