Trending Now












बीकानेर,जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा 31 मार्च को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जीतो के बीकानेर चैप्टर चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो को प्रचारित करने के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में सर्वसमाज शामिल हो सकता है। 31 मार्च सुबह करीब सात बजे यह मैराथन प्रारंभ होगी जो लगभग 3 किमी व 5 किमी के अंतर्गत रहेगी। बीकानेर चैप्टर चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि इससे पूर्व भी जीतो द्वारा मैराथन का आयोजन किया था जो गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज की गई थी। बीकानेर में यह मैराथन पहली बार आयोजित होने जा रही है। उक्त आयोजन हेतु पोस्टर का विमोचन बीएसएफ डीआईजी अजय लुथरा तथा पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में किया गया। इस दौरान मेघराज बोथरा, अनंतवीर जैन, संतोष बांठिया, मयंक सिपानी, पुनेश मुशरफ, विपुल कोठारी, पवन महनोत, नमन नाहटा, रेणु गुजरानी, नंदिनी छलानी, ज्योति सुखानी, शालिनी भंडारी, रितु डागा, सरिता सुराना आदि उपस्थित रहीं।

Author