Trending Now




बीकानेर,भाजपा नेता महावीर रांका अपने नवाचारों के लिए पहचाने जाते हैं और जनसेवक के रूप में खास अहमियत रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदत्त जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो या जरुरतमंदों की सहायता जैसे सेवा कार्यों में महावीर रांका हमेशा अग्रणी रहे हैं। सेवा के इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के तहत सरकारी कार्यालयों में कांच की बोतलें वितरित की जाएगी। शुक्रवार को पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि पीएम मोदी के प्लास्टिक बैन व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हाल ही में सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक की बोतल के उपयोग पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी निर्णय की पूर्णत: पालना करवाने के लिए बीकानेर के लगभग सभी दफ्तरों में कांच की बोतलें सप्लाई करवाई जा रही है। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि शुक्रवार को 2100 बोतल वितरण का शुभारम्भ किया गया है। कार्यकर्ताओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी दफ्तरों में बोतल सप्लाई की जाएगी। वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा शहर उपाध्यक्ष डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास, युधिष्ठर सिंह भाटी, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, ओम राजपुरोहित, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, आदर्श शर्मा, शिवलाल तेजी, रमेश सैनी, शंभु गहलोत, श्रवण नैण, गौरीशंकर देवड़ा, शक्तिसिंह, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, नरेश मक्कड़, गोपालराम कुकणा, भव्यदत्त भाटी, तेजाराम राव, घनश्याम रामावत, हीरु खां टावरी, महेन्द्र सोनावत, राजेन्द्र व्यास, शांतिलाल सेठिया, रमेश पारीक, नवरतन सिसोदिया, नरेन्द्र चंचल, आनंद शर्मा, लक्की पंवार, लोकेश छाबड़ा एवं नरेन्द्र भादाणी आदि उपस्थित रहे।

Author