बीकानेर,राष्ट्रपति से दो बार संम्मानित जयपुर के सामाजिक कार्यकता रवि शंकर धाभाई ने आज एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जिसके माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री एवम उपमुख्यमंत्री, युवा कार्य एवम खेल मंत्री के कार्यालय द्वारा सही समय पर उनसे व्यक्तिगत मुलाकात का समय लाइसेंस्ड टुरिस्ट गाइड्स के प्रतिनिधि मंडल को एवम भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से राजस्थान प्रदेश के संम्मानित समाज सेवियों को नही दिए जाने के कारण इन मंत्रियों को 10 में से 0 रेटिंग दी गई है। इस पत्र के माध्यम से धाभाई ने प्रधानमंत्री से इन सभी को समय रहते सलाह देने का भी अनुरोध किया जिससे आने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी को वोट पर खामियाजा नही भुगतना पड़े और आम नागरिकों की सभी समस्याओं का निवारण सही समय रहते ही किया जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने इस पत्र के माध्यम से राजस्थान प्रदेश के लाइसेंस टूरिस्ट गाइड के लिए राजस्थान में टूरिस्ट कल्याण बोर्ड गठित करने एवं राजस्थान प्रदेश के भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सभी 56 समाज सेवियों को मूलभूत सुविधाएं एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मांग उठाई।