Trending Now












बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने आईपीएल के शुरु होते है सटोरियों पर शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। रोजाना सटोरियों की धरपकड़ की जा रही है। जिससे सटोरियों में अब भय उत्पन्न हो गया है। रविवार रात को भी पुलिस ने शहर के भुट्टों का बास में दबिश देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा कर रहे दो दो व्यक्तियों को पकउ़ा। उनके पास मोबाइल व एक रजिस्टर जब्त किया। रजिस्टर में करोड़ों रुपए का हिसाब- किताब मिला है। अतिरिक्िित पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि यहां भट्टों का बास में एक मकान में क्रिकेट सट्टा होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर देर रात को दबिश दी गई। वहां लाला भट्टा व शमशेर सनराइज हैदराबाद व कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच पर मैच पर सट्टा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे में तीन मोबाइल एक लाइन वाली अटैची बरामद कि तथा वहां मिले रजिस्टर में करोड़ों रुपए का हिसाब- किताब मिला है। जानकारी के अनुसार भट्टो के बास में काफी सालों के बाद सटोरियों पर कोई कार्यवाही हुई है। कार्यवाही करने के लिए डीएसटी टीम, सदर व बीछवाल पुलिस आईपीएस शैलेन्द्र सिंह भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया है। एक बार तो कार्यवाही होने के बाद अफरा- तफरी मच गई थी

वहीं गंगाशहर पुलिस ने एक युवक को मोबाइल पर सट्टा करते पकड़ा है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर थानाधिकारी राणीदार उज्जवल ने बताया कि इन्द्र चौक सिपाण्यिों की गली में नई लाइन गंगाशहर निवासी अमित पुत्र राधेश्याम छींपा मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा कर रहा था। आरोपी के पास दो मोबाइल एक रजिस्टर जिसमें लाखों रुपये का हिसाब- किताब व 3100 रुपये मिले।

Author