Trending Now




बीकानेर,ब्राह्मण (पुष्करणा ) समाज के वर्षों से हो रहे ओलंपिक सावे को राज्यसरकार ने परकोटे को एक छत घोषित किया हुवा जिससे इस दिन सभी समाजो की कन्याओं की होने वाली सभी शादिया भी सामूहिक विवाह की परिधि में आती है

18 फ़रवरी 2024 के ओलंपिक सावे के सभी वर वधू को भारतीय व सनातन जाग्रति महा अभियान व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) द्वारा आशीर्वाद स्वरूप माँ सरस्वती की सवा लाख मंत्रो से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर आकर्षक फोटो फ़्रेम में भेंट की जा रही है दिव्य व विशेष तस्वीरो को भेंट करने का शुभारंभ समारोह 17 फ़रवरी 2024 को सांयम 6.30 बजे बारह गवाड़ चौक बीकानेर में हुवा जहां आनेवाले सभी दूल्हा दुल्हन को अभिमंत्रित तस्वीरे भारतीय व सनातन जाग्रति महा अभियान व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के कर कमलों से भेंट की गई इस अवसर पर दिलीप जोशी शंकर पुरोहित जेठाराम व्यास अनिल पुरोहित एडवोकेट अनिल पुरोहित ओंकारनाथ हर्ष बलदेव व्यास नागु भा ख़ुशाल व्यास राजेंद्र व्यास प्रिंसिपल डूँगर कॉलेज अशोक छँगानी शंकर लाल जोशी राकेश आसोपा लीलाधर आसोपा गणेश लाल व्यास प्रेम नारायण व्यास आदि सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुवे सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया

भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान व देवचित्रों को अभिमंत्रित कर निशुल्क बाँटे जाने का अभियान चातुर्मास 29 जून 2023 से लगातार भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से महा अभियान व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हो रहा है जिसमें विभिन्न अनुष्ठान , आयोजनों के साथ साथ विभिन्न देव चित्रों को अभिमंत्रित करके निःशुल्क वितरित किया गया

Author