Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में दिनाक 18 फ़रवरी 2024 को हो रहे ब्राह्मण (पुष्करणा) समाज के ओलंपिक सावे के दिवस पर सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद स्वरूप माँ सरस्वती की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर भेंट करने की विशेष व्यवस्था की गई है पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के अनुसार माँ सरस्वती की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर वर वधू पक्ष कुंकुमपत्रिका दिखा करके प्राप्त कर सकेंगे इसके अलावा सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित माँ सरस्वती की दिव्य व विशेष तस्वीरो से वंचितो हेतु भी प्राप्ति का अवसर दिया गया है

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभौम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित माँ सरस्वती की दिव्य व विशेष तस्वीरो को आशीर्वाद स्वरूप ब्राह्मण (पुष्करणा ) समाज के ओलंपिक सावे दिवस के सभी समाज के नव दंपतियों को भेंट की जाएगी इसके अलावा ज़िले/शहर के मंदिरों सहित विद्यालयो कॉलेज कार्यालयों संस्था भवनों घरों में पूजन हेतु अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर प्राप्त नहीं कर पाने वालो के लिए तस्वीर प्राप्त करने की विशेष व्यवस्था की गई हे इस हेतु धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में सांयम 6.00 बजे से 8.00 तक वितरण की विशेष व्यवस्था की गई हे विशेष रूप से बनाये गए वितरण केंद्र से सरस्वती माँ की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर ओलंपिक सावे के नव दंपतियों
मंदिरों विद्यालयों कॉलेज कार्यालय संस्थाओं के भवनों घरों आदि को पूजन हेतु भेंट की जाएगी

विभिन्न देवचित्रों को अभिमंत्रित कर वितरण की श्रृंखला में माँ सरस्वती की 51000 हज़ार तस्वीरो को अभिमंत्रित कर निशुल्क रूप से वितरित करने के अनुष्ठान पूजन अनुष्ठान में समर्पित सनातन जागृति व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) द्वारा किया गया

आयोजन सह प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि विशेष सनातन पर्वों के अनुष्ठान हेतु जारी कलेण्डर के अन्तर्गत बसंत पंचमी महोत्सव का यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले 41 वर्षों से लगातार किया जा रहा है

 

Author