Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान धर्म परायण मोहिनी देवी पंवार माली परिवार बीकानेर के संयोजन “प्रकाश चंद भगवान जी पंवार की स्मृति” में कृपाल भैरव मंदिर के पास स्थित”श्री भगवान निवास”में श्री मद भागवत सप्ताह कथा मे अनेक समाजसेवा व भागवत सेवा हैतु सम्मान समारोह के साथ हवन यज्ञ के द्वारा पूर्णाहुति” की गई।।उपरोक्त भागवत कथा आयोजन श्री भगवान निवास” में सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन श्रीछैल बिहारी महाराज के द्वारा आठवें दिन सेंकडो श्रद्धालुओं को भागवत की पूर्णाहुति अवसर पर द्वादश स्कंध की पुनरावृति कथा सुनाई गई।तत्पश्चात बालसंत जी ने कहा कि “जो जीवात्मा संसार से परलोक गमन कर चुका हो’ उसके जाने के पश्चात सप्त दिवसीय भागवत कथा उस आत्मा को निमित्त बनाकर भागवत सप्ताह कथा श्रवण करवाता है” ” ऐसी उनकी स्मृति में की गई भागवत कथाएं सदैव करवाने वाले ऐसे पुण्यशाली यजमान को ‘धर्म अर्थ काम मोक्ष रुपी समस्त प्रकार से पुरुषार्थ की प्राप्ति करवाती है। उपरोक्त अवसर पर मनु जी महाराज ने सभी भागवत धर्म के प्रचार प्रसार करने वालों को लड्डू गोपाल की मूर्ति से सम्मान की घोषणा की गई। तत्पश्चात माली समाज परिवार द्वारा संयोजित हो रही भागवत कथा मैं निस्वार्थ व निश्चल मन से सेवा करने वालों के “सम्मान” समारोह द्वारा कथा हवन यज्ञ पश्चात पुर्णाहुति की गई।बालसंत व समाज के वरिष्ठों के द्वारा सप्त दिवसीय कथा में सेवा की जा रही थी। ऐसे विशिष्ट कार्यकर्ताओं एवं सेवाभावी लोगों को अपनी आगामी आयोजित कथा में पुरस्कृत करने की घोषणा की। जिसके तहत निम्न सेवाभावी कार्यकर्ताओं को “लड्डू गोपाल बेस्ट सेवा कार्य “लविश गहलोत,नैना सोनी,हिमान्सी गहलोत शानु,आकाश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, “अतिथी सेवा सम्मान” नेमीचंद सोनी,आशीष पंवार,को व “सेवा सम्मान” मुस्कान खत्री, रिया खत्री,भावना सुथार,”शेखर भाटी, राधेश्याम नागल,नैना सोनी, आनंदी सोनी, शेखर भाटी, राधेश्याम पंवार, रेखा पंवार, चेल्सी व दिव्या पंवार कोमल सोनी,को झांकी सज्जा सेवाकार्य हैतु आगामी भागवत कथा मे लड्डू गोपाल सम्मान व सरस्वती सम्मान की घोषणा की गई। भागवत व्यवस्था सेवाश्रम हैतु ,हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देेवकिशन गैपाल, नितेश आसदेव,एवं पंडित रविकुमार शास्त्री संपूर्ण कथा मैं व्यवस्था संभाल रहे थे।

Author