Trending Now












बीकानेर,संतों के सानिध्य में मुख्य अनुष्ठान जुबली नागरी भंडार स्टेशन रोड बीकानेर स्थित सरस्वती माता मंदिर में माँ सरस्वती कॉपी कलम पूजन व भोग के विविध अनुष्ठान के साथ हुवा भारतीय व सनातन जाग्रति महा अभियान में समर्पित व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच दंडी स्वामी ब्रमआश्रम जी महाराज अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी जुबली नागरी भंडार के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी सोलंकी संपत दाधीच लीलाधर आसोपा शंकरलाल जोशी मंजुलता आसोपा आदि ने वैदिक मन्त्रोचर से पूजन किया

14 फ़रवरी 2024 को माँ सरस्वती की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का शहर / ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण जारी
भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ द्वारा माँ सरस्वती की 51000 हज़ार तस्वीरो को अभिमंत्रित कर निशुल्क रूप से वितरित करने के अनुष्ठान का मुख्य अनुष्ठान जुबली नागरी भंडार स्टेशन रोड बीकानेर स्थित सरस्वती माता मंदिर के प्रांगण में हुवा पूजन अनुष्ठान में समर्पित
सनातन जागृति व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) दंडी स्वामी श्री ब्रमआश्रम जी महाराज अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज जुबली नागरी भंडार के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सोलंकी संपत दायमा ने दीप प्रवज्जवलित कर सरस्वती माता का पूजन कॉपी कलम पूजन कर मुख्य अनुष्ठान का शुभारंभ किया लीलाधर आसोपा शंकरलाल जोशी मंजुलता आसोपा रजत दाधीच विमला रामावत जुगल किशोर पुरोहित पुजारी कुमार गोतम आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष ने पूजन किया
संतों के करकमलों से अभिमंत्रित तस्वीरो के साथ कॉपी कलम का भोग प्रसाद वितरित कीगया इस अवसर पर संतों का प्रवचन भी हुवा
बसंत पंचमी महोत्सव के अन्तर्गत शहर/ज़िले के विभिन्न 108 मंदिरों में क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों की भागीदारी के अनुसार सरस्वती माताजी कॉपी कलम पूजन के विशेष अनुष्ठान हुवें विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों घरों में भी अभिमंत्रित तस्वीरो का पूजन व उत्सव के अनुष्ठान हुवे

आयोजन सह प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि विशेष सनातन पर्वों के अनुष्ठान हेतु जारी कलेण्डर के अन्तर्गत बसंत पंचमी महोत्सव का यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले 41 वर्षों से लगातार किया जा रहा है

Author