Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने बताया कि समय को भरोसों कोणी कब पलटी मार जाए इत्यादि भजनों के गायकर संत प्रकास दास जी महाराज दीप प्रज्वलित कर विद्याधर नगर सेक्टर 4 गुर्जर की ढाणी स्थित मंदिर श्री देवनारायण एवम भेरू बाबा में श्री देवनारायण जयंती कार्यक्रम की शुरूआत करेगे। आगे रवि शंकर धाभाई ने बताया कि अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के पूरे देश के सदस्यों ने इस वर्ष तय किया है कि 16 फरवरी को राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा हमारे संगठन द्वारा अनिवार्य छुट्टी घोषित करवाने बाद इस त्योहार भगवान श्री देवनारायण के जन्मदिन महोत्सव को शुक्रवार 16 फरवरी को पूरे राज्य एवम अन्य राज्य मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश एवम नोएडा दिल्ली में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उल्लास एवम उमंग के साथ मनाया जाएगा ।*

*मंदिर समिति एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ की महिला (युवा प्रकोष्ठ) की महासचिव वैष्णवी धाभाई ने बताया कि इस बार भगवान श्री देवनारायण के जन्मदिन को विद्याधर नगर सेक्टर 4, गुर्जर की ढाणी स्थित मंदिर में भी बड़े धूमधाम एवम उल्लास से ठीक दोपहर 4 बजे मनाया जाएगा । इस दौरान गुर्जर समाज के समाज का नाम रोशन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का एवं सर्व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का उनकी सहरानीय एवम उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इस भव्य आयोजन के दौरान सम्मान किया जाएगा ।*

जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि इस महोत्सव में जयपुर के जयपुर के धार्मिक स्थलों के संत, साधुओं एवम धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया गया है। सभी श्रदालु एवम भक्तजनों द्वारा भगवान की वंदना कर भगवान से देश मे अमन चैन, भाईचारा, शांति एवम खुशियां रहे और देश प्रगति की राह पर बढे की मंगलकामना की जाएगी।

 

Author