बीकानेर, छोटी काशी बीकानेर अपनी धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा की धरोहर को समझौते हुए धर्म दान पुण्य की बयार निरंतर बहती रहती है! समय-समय पर यहां पर धार्मिक कथाओं का आयोजन निरंतर धार्मिक श्रद्धालुओं द्वारा का आयोजन किया जाता रहा है!
बीकानेर आरसीपी कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में आगामी 18 फरवरी से मथुरा के कथावाचक परम पूज्य आचार्य श्री गोविंद भैया जी के मुख से श्रीमद् भागवत एवं नानी बाई को मायरो का आयोजन किया जा रहा है! भव्य संगीत में व भजनों के साथ कथा का आयोजन 18 फरवरी से 25 फरवरी के बीच शिव मंदिर प्रांगण दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा! कलश यात्रा 18 तारीख को सुबह 9:00 बजे शिव मंदिर प्रांगण से होकर कॉलोनी में भ्रमण करती हुई एक बार पुण: शिव मंदिर स्थल पर आयोजित होगी!
कार्यक्रम की विस्तृत विवरण की पोस्ट का विमोचन आज इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह राठौड़ कनिष्ठ अभियंता भारत भूठिया आयोजक मंडल सदस्य सौरभ शर्मा आशीष मिश्रा मोनू पूनिया लेखराज चरण दमाराम जी व लालजी गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया! इस प्रकार की धार्मिक आयोजन में सभी का सहयोग व अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनकर पुण्य लाभ कमाने का निवेदन आग्रह सभी से किया गया!