Trending Now












बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी में आमजन के लिए मेडिकल फिटनेस का कैंप रखा गया। सोसायटी के अध्यक्ष हो. हुसैन पंवार में बताया की मेडिकल हज कैंप में आजमिने हज के फिरखेस हेतू डॉ.जिवरान ने जाँच की और मिने हज का फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी किया। उनके सहायक के रूप में मो. यासीन ने आज़मिने हज की शूगर, बी.पी. की जाँच में सथाहता की।

कमेटी के उपाध्यक्ष मो: इकबाल चौहान ने बताया की कैंप में 6 आज़गिने हज के फिटनेस। (मेडिकल फिटनेस) प्रमाण पत्र बनाए गए। डॉ. जिवरानु साहब में बहुत ही गहनता से जाँच कर प्रमाण-पूत्रों को जारी किया। इसके तत्पश्यात आलमिने हज के आवश्यक कागजात स्टेट हज कमेटी, जयपुर को भेजे

गए। कमेटी के सचिव यासीन खाँ लोदी ने बताया की आज़ मिने हल में, हज यात्रा के पति हर्षोल्लास था ‘समस्त जनों ने अपने कागजात बहुत ही उत्साह से जाँचकरवाए जिसमें उनकी सहायता हेतू कमेटी सदस्य बुल्लेशाह, अँसार अली कोहरी, सैय्यद अख्तर अली, मी ईस्माईला गौरी, मो. हुसैन, हाजी इस्माईल ने आज मिने हजका। सहयोग किया और स्टेट हज कमेटी के सदस्य जावेद पड़िहार भी मौजूद रहे। दिनांक ४-०-१५ उन्होंने बताया की दिनांक 6-02-2024 को भी कैंप जारी रहेगा । शेष आजमिने हत अपना स्वास्थय प्रमाण-पत्र लेने हेतू अपने समस्त. कागजात हज कमेटी नौगजा पीर में लेकर उपस्थित होवें जिससे हज यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। सभी आज़मिने हत अपने कागजात साथ लाएँ

Author