Trending Now




बीकानेर,ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा का इग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच की अगुवाइ में पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलंपिक सावे को देखते हुवे शहर की सड़क पानी लाइट सीवीर लाइन यातायात सोंदर्यकरण पाँचो गेटो पर लाइटिंग की विशेष व्यवस्था आदि के संबंध में सात सूत्रीय निवेदन पत्र के साथ ज़िला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गोतम से मिला

बीकानेर में हो रहे पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलंपिक सावा हेतु राज्य सरकार द्वारा पूरे परकोटे को सामूहिक विवाह क्षेत्र घोषित किए जाने व ओलंपिक सावा दिनाक 18.02.2024 पर सभी जातियों की कन्याओं के बड़ी संख्या के विवाह होने पर पूरे शहर वासी व प्रवासी नागरिक इस ओलंपिक सावे के विवाह समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होते है ओलंपिक सावे के दिन पूरे शहर की सड़क पानी ,सीवर लाइन ,नालियो, लाइट , रोड लाइट , यातायात की सुगम व्यवस्था , आवश्यक सामान की आपूर्ति , शहर के सोंदर्यकरण , पाँचो गेट में लाइटिंग आदि से संबंधित सुसंगत व्यवस्थाएँ करने हेतु सभी अधीनस्थ विभागों को निर्देशित करने हेतु ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विप्र महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में ज़िला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गोतम व अन्य विभागों के अधिकारियों से मिल करके सात सूत्रीय निवेदन पत्र दे करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सावे के तीन दिवस पूर्व तक सघन अभियान के रूप में पूर्ण कर आमजन के प्रति सवेंदनशील माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में चुनी गई नई सरकार का अच्छा संदेश आमजन में देने हेतु वार्ता की प्रतिनिधिमण्डल ने प्रशासन व राज्य सरकार के साथ महासभा , संगठन व ब्राह्मण समाज के पूर्ण सहयोग की जानकारी देते हुवे आमजन के प्रति संवेदनशील नई सरकार व माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के प्रदेश के विकास व आम जन की ख़ुशहाली के संकल्पों के साथ ज़िला प्रशासन की पूरी टीम को पूरा सहयोग का वादा करते हुवे बीकानेर के विकास व आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ज़िला प्रशासन के अधिकारियों व पूरी टीम का सहयोग शहर के विकास व शहर वासीयो के हितार्थ चाहा गया प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला कलेक्टर श्री कलाल को बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूरा परकोटा क्षेत्र सामूहिक विवाह क्षेत्र घोषित है यह सावा देश दुनिया में प्रसिद्ध है इस सावे में बहुतायत में प्रवासी जन भी बीकानेर आते है इस दिन बहुतायत में शादिया होने से शहर में भारी आवागमन होता है सभी जाती की कन्याओं को इस सामूहिक विवाह में शामिल किया होने से इस दिन सभी जातियो की कन्याओं के विवाह भी होते है इस विश्व प्रसिद्ध सावे को देखते हुवे सड़क पानी सीवरेज नाली विद्युत यातायात आवश्यक सामानों की आपूर्ति शहर के सोंदर्यीकरण आदि की सुसंगत व्यवस्थायें प्रशासन द्वारा होने से आमजन को सुविधा रहती है इसी उद्देश्य से सात सूत्रीय निवेदन पत्र भारतीय संस्कृति एवम सनातन सार्वभोम महासभा श्री विप्र महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में ज़िला कलेक्टर एवम् विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मिल करके आमजन के हितार्थ समय पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित कर राहत देने हेतु निवेदन किया जिसपर ज़िला कलेक्टर ने सभी विभागों को कार्य समय पर करने हेतु निर्देशित करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गोतम से मुलाक़ात कर सावे के दिनों में भारी आवागमन की जानकारी देते हुवे उन दिनों यातायात कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाते हुवे सुगम यातायात हेतु विशेष व्यवस्था हेतु निवेदन किया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती गोतम ने समुचित व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा किए जाने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में यह शामिल रहे – पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच , गणेश लाल व्यास , राजेंद्र आचार्य , बाई के शर्मा बैंक कर्मचारी नेता , किशन पांडे , किशन लाल जोशी अन्नपूर्णा , डी आर तिवाडी एडवोकेट , आशाराम जोशी , कैलाश ओझा , गिरिराज रतन तिवाड़ी ,शंकरलाल जोशी आदि शामिल रहे ।

Author