Trending Now












बीकानेर,पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में 41 वे श्रावण मास पूजन अनुष्ठान व 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अंर्तगत सवा सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित इग्यारह दिव्य व विशेष प्रतिमाओं की झांकी के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में पहुँचने पर मुख्य पुजारी श्री शंकर सेवग पुजारी बुलाकी सेवग नवरतन सेवग बाबूलाल सेवग शुभम् सेवग श्याम देराश्री रामजी देराश्री पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच महेश पारीक घनश्याम तिवाड़ी मनोज भादानी लक्ष्मीनाथ जी मंदिर विकास एवं प्रयावरण समिति के कोषाध्यक्ष व योग गुरु श्रीरतन तंबोली, श्याम आचार्य नवल कल्ला , निर्मल काकड़ा कैलाश जोशी आदि द्वारा विशेष पूजन आरती कर झांकी का स्वागत किया गया लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के गेट पर झांकी का पूजन करके मंदिर में प्रवेश कराया गया जिसमें सभी सनातन धर्मावलंबी शामिल हुवे

यह झांकी लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में सात दिवस तक दर्शनार्थ व पूजन हेतु रहेगी

11 वा चातुर्मास व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान के 152 दिवसीय दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष प्रतिमाओ की झांकी सनातन धर्मावलम्बियों के पूजन व दर्शनार्थ 10 दिसम्बर 2023 शनिवार से नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में अभिजीत मुहर्त 12.15 PM से सजाई गई है दिव्य झांकी का सभी सनातन धर्मावलम्बी पूजन व दर्शन लाभ उठा रहे है

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ,श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ , अधिष्ठाता व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में 152 दिवस से लगातार हुवे दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित की गई विभिन्न देवी देवताओं यथा शिव दरबार , गणेश जी, राधा-कृष्ण, राम दरबार , हनुमान जी , लक्ष्मी माताजी , भगवान श्री विष्णु के दसअवतार , दुर्गा माता जी , दधीमती माताजी , भगवान श्री दधीचि जी की दिव्य व विशेष प्रतिमाओं के बड़े स्वरूप को विशेष व आकर्षक फ़्रेमिग में सजाया गया है इन बड़े रूप की विशेष व दिव्य प्रतिमाओं का सभी सनातन धर्मावलम्बी प्रतिदिन पूजन एवम् दर्शन हेतु झांकी नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में सजाई गई है झांकी का इस मंदिर में विशेष पूजन आरती पुजारी गण द्वारा व पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच आदि द्वारा वैदिक मंत्रोचार से कर झांकी की आरती की गई यह झांकी सात दिवस पश्चात अगले मंदिर हेतु प्रस्थान करेगी

इन दिव्य झांकी हेतु मंदिरों के पुजारी , मंदिर प्रन्यास /सामाजिक संगठन/ संस्थान के अध्यक्ष/पदाधिकारी पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच से व्यक्तिगत या मोबाइल नंबर 9828996952 पर संपर्क करके यह दिव्य व विशेष अवसर अपने मंदिर हेतु प्राप्त कर सकेंगे प्पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के सानिध्य में अभिमंत्रित की गई इन दिव्य व विशेष प्रतिमाओं को अपने घरों में पूजन हेतु भी सनातन धर्मावलम्बी प्राप्त कर सकेंगे इन प्रतिमाओं का वितरण पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगा इन प्रतिमाओं को प्राप्त कर अपने घरों में प्रतिदिन पूजन व दर्शन का लाभ सभी सनातन धर्मावलम्बियों को प्राप्त कर सकेंगे

संतों का सानिध्य रहा – चातुर्मास अनुष्ठान में विभिन्न संतो का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुवा

152 दिवस का दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान ने बीकानेर के सनातन धर्म में नया इतिहास लिखा है जो हर बीकानेर वासी हेतु गर्व की बात हुई है जिले / शहर के 108 मंदिरों में पूजन अनुष्ठानो के साथ गणेश जी शिव दरबार राधा कृष्ण राम दरबार हनुमान जी दुर्गा माता दधीमती माता जी विष्णु के दस अवतार लक्ष्मी माता जी की नो देवी देवताओं की सवा सवा लाख मन्त्रों से 11000 व 21000 प्रतिमाओं को अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क वितरण किया गया प्रतिदिन दिव्य अनुष्ठान होना अनुपम ईश्वरीय कृपा रही है

यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले पाँच माह से लगातार किया गया है

Author