Trending Now












बीकानेर,शहर की पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को होने जा रही विधानसभा चुनावों की मतगणना के दौरान जनसंर्पक कार्यालय की ओर से पत्रकारों और प्रेस फोटो ग्राफरों के लिये जारी किये गये एंट्री पास का मामला संदिग्धता के दायरे में आ गया है। जानकारी के अनुसार जनसंपर्क कार्यालय की ओर से कई पत्रकारों और प्रेस फोटो ग्राफरों को बिना सत्यापन के एंट्री पास जारी कर दिये गये है। जबकि निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन में स्पष्ट निर्देश है कि पत्रकारों और प्रेस फोटो ग्राफरों को सत्यापन के बाद जाये। पता चला है और प्रेस फोटों के अनुसार अपने न्यूज पेपर और न्यूज चैनल का दिये है, इसके बावजूद जनसंपर्क कार्यालय की ओर स्थल के एंट्री पास इस मामले में बीकानेर की जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा से जानकारी लेनी चाही पर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया कि प्रेस वालों के एंट्री कार्ड हमने नही निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने जारी किया है पत्रकारों और प्रेस एंट्री कार्ड जारी किये गये है, उनके कवरिंग लैटर की एंट्री पास जारी किये कि कई पत्रकारों ग्राफरों ने गाइड लाईन कवरिंग लैटर ही नहीं से उन्हे मतगणना जारी कर दिये है।

इधर,संदिग्ध प्रेस रिपोर्टरों को एंट्री कार्ड जारी किये जाने का मामला तूल पकडने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कई प्रेस वालों के एंट्री कार्ड रोक लिये है।

Author