Trending Now




बीकानेर,ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आहवान पर पूरे देश के रेल कर्मचारियों द्वारा न्यू पेशन हटाकर ओल्ड पेशन की मांग पर के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु मतदान  दिनांक 21 ओर 22 सितंबर को मतदान हुआ

इस क्रम मे मंडल रेल प्रबधक कार्यालय , के साथ 21 ओर 22 नवम्बर को बीकानेर मंडल की सूरतगढ, हनुमानगढ़ ,भटिंडा, श्रीगंगानगर, हिसार, लालगढ़, बीकानेर,चुरू, रतनगढ़, वर्क शॉप के साथ सभी रेल कर्मचारियों नर न्यू पेंशन के विरोध एव ओल्ड पेंशन को लागू के लिए हड़ताल हेतु अपना मतदान किया
इस वर्ष 2023 से कर्मचारियों ने प्रत्येक माह की 21 तारीख को पूरे रेल जोन, कार्याशाला, के साथ सभी इकाईयों मे गेट मीटिंग, शाखाओं ,स्टेशनों ,के साथ दिल्ली मे रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर अपनी बात को सरकार तक पहुँचने का काम किया है । पूरे वर्ष विरोध कर सरकार को चेताने का काम हुआ है लेकिन सरकार की हठधर्मिता है जो इतना लंबा समय के बाद भी रेल कर्मचारियों की जवालनशील मुद्दे पर विचार नही किया जा रहा है।
कॉम प्रमोद यादव मंडल मंत्री के
बताए पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है कर्मचारियों में इस बात को लेकर घोर विरोध है विशेष कर 2004 के बाद लगे युवा कर्मचारी हड़ताल के लिए अपना मतदान कर विरोध दर्ज करवा रहे है। इसके प्रति भारी रोष है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन द्वारा बीकानेर मंडल की सभी दस शाखाओं में इसके लिए 21 ओर 22 को मतदान करवाया गया है जिसमे सभी कर्मचारियों ने उत्साह के साथ अपना मत रखा है।
कॉम ब्रजेश ओझा सचिव बीकानेर, कॉम गणेश वशिष्ठ सचिव लालगढ ने बीकानेर कैरिज, कोचिंग, वाशिंग लाइन, सिक लाइन , एडीएन मुख्यालय, एडीएन लाइन,भंडार, एसएंडटी आफिस, स्टेशन मास्टर कार्यालय, रिजर्वेशन,बुकिंग , कैश आफिस, विधुत पावर, रेल पथ, लोको लॉबी, के साथ मंडल रेल प्रबधक कार्यालय, लालगढ अस्पताल, रेलवे कॉलोनी लालगढ़ ,
आईओडब्लू कार्य, लाइन, वाशिंग लाइन, केँ एंड वैगन ,कोचिंग लालगढ , विद्युत पावर, सिंग्नल आफिस,लालगढ स्टेशन,के साथ अन्य कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु अपना मत कर मतदान करवाया एवं वर्कशॉप मे कॉम विजय श्रीमाली कॉम दिनेश सिंह ,कॉम मुस्ताक अली के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारियों ने अपना मत किया । इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों की इस मांग को नही मानती है तो कर्मचारी ओल्ड पेंशन बहाली के लिए अनश्चितकालील हड़ताल के लिए तैयार है। कॉम शशिकांत, कॉम सलीम क़ुरैशी, कॉम जितेंद्र चौधरी, रामहँस मीना,अंसार अहमद, सुनील गोदारा, पवन बीकानेरी, राजेन्द्र खत्री, मुकेश मीनाशत्रुघ्न पारीक , किशन, सौरभ कांत शर्मा, नवीन,अम्बिका दुबे,शिवानंद,मंगल सिंह, भंवर सिंह, ने इस कार्य मे अपना सयोग कर मत करवाया

Author