Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ,श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ , अधिष्ठाता व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में पूजन अनुष्ठान कार्तिक मास में भी जारी है

सनातन धर्म में देवोत्थान एकादशी का विशेष महत्व व फलदायी है इस देवोत्थान एकादशी 23 नवम्बर 2023 को महानुष्ठान के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सायंकाल में तुलसी माताजी भगवान श्री सालग राम जी पूजन व विवाहोत्सव होगा नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी बड़ा बाज़ार बीकानेर के मंदिर में 23 नवम्बर 2023 गुरुवार को सांयम तुलसी माता सालग राम जी के विवाहोत्सव के लिए 11 मंडप सजेंगे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य गेट से सांयम 4.30 बजे शृंगारित 11 पालकियों में सालग राम जी की बारात निकलेगी शंख ध्वनि , ढोल नगाड़ो ,शहनाई , जयकारे , भजनों की गूंज के साथ बारात लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वार पहुँचेगी जहाँ सभी 11 सालगराम जी भगवान व पालकियों की पूजा पुजारी गण द्वारा वैदिक मन्त्रोचार से किया जाएगा मंदिर प्रवेश पर सभी पालकियों सहित सालाग राम जी भगवान को 11 मंडपों में स्थापित किया जा करके तुलसी माता जी सहित पूजन कर विवाहोत्सव शुरू होगा मंडप में 11 दंपतियों द्वारा प्रकांड ब्राह्मणों के सहयोग से वैदिक मंत्रोचार सहित विवाहोत्सव सम्पन्न कराया जाएगा यह विवाहोत्सव दिव्य व विशेष अनुष्ठान के रूप में आहूत किया जा रहा है

इसके साथ ही ज़िले/शहर के 108 मन्दिरो में तुलसी माताजी शालग्राम जी पूजन विवाहोत्सव का अनुष्ठान सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में होगा ।

यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले साढ़े चार माह से अधिक समय से लगातार किया जा रहा है

Author