बीकानेर,कोठारी अस्पताल के पीछे वैध मधाराम कालोनी बीकानेर वार्ड नं.56 के जमादार व कचरा उठाने वाले ट्राली के ड्राइवर के साथ आज सुबह कचरा उठाने की बात को लेकर तू तू मे मे के बीच ट्राली के ड्राइवर ने मौहल्ले के बीचो बीच होलिका दहन स्थल के पास ट्रोली मे भरा कचरा जमादार बन्टी और मौहल्ले के बुर्जुगों के मना करने के बावजूद भी मोहल्ले के बीचों बीच कचरे की ट्राली खाली कर देने से मौहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई ट्राली ड्राइवर ने मोहल्ले वासियो के मना करने पर बुर्जगों के साथ अभद्रता व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा । फिर ट्राली को तेज गति से दौड़ाकर ले गया जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया । मोहल्ले वासियो ने ट्राली ठेकेदार बबलू को घटना की जानकारी दी गई परन्तु मौके पर ठेकेदार नही आया जिससे असन्तोष पैदा हो गया । जमेदार बन्टी ने अपने स्तर पर दूसरी जेसीबी व टेक्टर बुलाकर कचरे को उठाया गया ।
उक्त घटना की सूचना मोहल्ले वासियो ने निगम आयुक्त के पी . ए को देकर ट्रेक्टर ट्राली ड्राइवर को इस मौहल्ले से हटाने की तथा ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है ।
ट्राली ड्राइवर को तत्काल अगर इस वार्ड से नही हटाया गया तो मजबूर होकर मौहल्ले वासियो को सर्घष कर अगला कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी नगर परिषद आयुक्त प्रशासन की होगी । मोहल्ला सर्घष सिमति में शिवकुमार चौधरी , राजेश हर्ष, जितेन्द्र पारीक, एडवोकेट वि . की हर्ष, सी . ए सुरेन्द्र सिंह भाटी, दीपक हर्ष, नन्द लाल जोशी, शुभकरण चौधरी, राजकुमार गौतम आदी ने आज दिनांक 18-11-2023 को नगर निगम के ठेकेदार के ड्राइवर द्वारा किये कृत्य की भर्तसना की है और प्रशासन से शीघ्र अनुशास्तमक कार्यवाही करने की मांग की है ।