Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ,श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में कार्तिक मास में भी जारी है

11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन , भादवा , आश्विन मास , कार्तिक मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान के पश्चात दिव्य व विशेष अनुष्ठान अंतिम सोपान पर है सनातन धर्म में देवोत्थान एकादशी का विशेष महत्व व फलदायी है इस देवोत्थान एकादशी 23 नवम्बर 2023 को महानुष्ठान के रूप में मनाया जाएगा जिसमें प्रातः काल पूजन अभिषेक के साथ सायंकाल में तुलसी माताजी भगवान श्री सालग राम जी पूजन व विवाहोत्सव होगा महा अनुष्ठान का
मुख्य महा अनुष्ठान नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में 23 नवम्बर 2023 गुरुवार को मनाया जायेगा जिसमें प्रातः नगर सेठ के गंगाजल , दुग्ध ,पंचामृत आदि से अभिषेक हो करके विशेष पोशाक पहना करके दिव्य व विशेष शृंगार होगा नगर सेठ को माखन मिश्री का भोग अर्पित कर प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा सांयम तुलसी माता सालग राम जी का पूजन सामूहिक विवाहोत्सव का दिव्य व विशेष अनुष्ठान होगा

बजेगी शहनाई ,सजेगी बारात ,बनेगे मंडप

देवोत्थान एकादशी 23 नवम्बर गुरुवार के पावन अवसर पर सायंकाल 5.00 बजे से तुलसी माता जी भगवान श्री सालग राम जी का सामूहिक विवाह उत्सव होगा इस महा अनुष्ठान में सालग राम जी की बारात विशेष श्रग़ारित पालकी व ढोल नगाड़ो के साथ विवाह मंडप में प्रवेश करेगी जहां सालग राम जी भगवान , माता तुलसी का पूजन कर मंडप में बैठे दंपतियों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाहोत्सव की संपूर्ण रस्म अदायगी प्रकांड ब्राह्मणो के सहयोग से की जाएगी

सामूहिक विवाहोत्सव में पंजीकरण 20 नवम्बर तक होगा जिसमें कोई भी सनातन धर्मावलम्बी पंजीकरण करवा करके एक मंडप में विवाहोत्सव का संपूर्ण अनुष्ठान अपनी पत्नी सहित पूरा करके इस दिव्य व विशेष अनुष्ठान का लाभ उठा सकेगा पंजीकरण हेतु कोई शुल्क नहीं है पंजीकरण पहले आओ पहले पावो के आधार पर निर्धारित मंडपों हेतु होगा जो मोबाइल नंबर 9828996952 पर अंतिम तिथि से पहले कराया जा सकेगा

इसके साथ ही ज़िले/शहर के 108 मन्दिरो में तुलसी माताजी शालग्राम जी पूजन विवाहोत्सव का अनुष्ठान सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में होगा ।

बैनर का विमोचन हुवा

तुलसी माताजी के विवाहोत्सव के बैनर का विमोचन निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी महाराज ,अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच , स्वामी श्री तपेश्वरानन्द जी महाराज (चित्रकूट), स्वामी श्री मोहन दास जी महाराज(हरिद्वार) , के करकमलों द्वारा धनिनाथ गिरी मठ में तथा श्री केदार सोनी एडवोकेट , चन्द्रप्रकाश सेवग बुलाकी सेवग पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच आदि द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में एक साथ किया गया

यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले साढ़े चार माह से अधिक समय से लगातार किया जा रहा है

108 मंदिरों में दिव्य होगा सामूहिक पूजन

तुलसी माता सालग राम जी पूजन व विवाहोत्सव का अनुष्ठान शहर / ज़िले के 108 मंदिरों में सनातन भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन आदि करेंगे ।

एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होगी
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है कार्तिक मास के देवोत्थान एकादशी को आहूत कियें जा रहे 108 मंदिरों के सामूहिक पूजन विवाहोत्सव अनुष्ठान में एक मंदिर में संकल्प के साथ पूजन आदि करने वाले सनातन भक्तों को संपूर्ण 108 मंदिरों में पूजन आदि का दिव्य व अलौकिक फल मिलेगा ।

Author