बीकानेर,भाजपा का कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस के जंगलराज निकम्मी,दोगली सरकार को उखाड़ फेंकना व भाजपा का सुशासन लाने के लिए एकजुट है।राजस्थान की जनता कांग्रेस की रीति नीतियों से परेशान है,महिला अत्याचार बलात्कार बेरोजगार,किसान कर्जमाफी आदि सारे मुद्दों को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता जनता के बीच खड़ा है
भाजपा की ओर से आयोजित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कही इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष-शहर विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष ज़ालिम सिंह भाटी, महापौर सुशीला राजपुरोहित और भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा रहे मौजूद।
इस मौके पर विश्नोई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता प्रत्याशी हरेक मतदाता के पास जाकर भाजपा की सरकार बनाने की अपील करेंगे।हम नोखा हो नहीं पूरे राजस्थान में बहुमत लाकर भाजपा का परचम फहराएंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।टिकट देने नहीं देने का काम आलाकमान का है इस पर शीर्ष नेता निर्णय लेंगे।जिसको भी पार्टी नेतृत्व टिकट देगा उसका सभी समर्थन करके कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार बनाने में सहयोग करेंगै ।बिहारी लाल ने कहा कि कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी हमारे बड़े भाई हैं वो अभी अस्वस्थ है।हम कामना करते हैं कि वो जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लोटे।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की सुशीला देवी डूडी पति की सेवा करे । लेकिन चुनाव मैदान में भी है स्वागत।सुशीला डूडी हैं नोखा से काँग्रेस प्रत्याशी और वरिष्ठ काँग्रेस नेता रामेश्वरम डूडी की पत्नी।