बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज मिडिया, सोशल मीडिया, आईटी संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ प्रदेश में विधानसभा चुनावो के मद्देनजर किस तरह चुस्त दुरुस्त होकर सभी अपना काम करे जिससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बने इस विषय को लेकर आज की इस कार्यशाला को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अपूर्वा सिंह चौहान ने संबोधित किया सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अपूर्वा सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान युग पूर्णतया डिजिटल युग बनता जा रहा है मिडिया और सोशल मीडिया डिजिटल युग का एक बौद्धिक हथियार है भाजपा संगठन के तमाम क्रियाकलाप सहित मौजूदा केंद्र सरकार की लोकव्यावहारिक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा सकता है सोशल मीडिया को सही तरीकों से आज के युग में उपयोगी सिद्ध करना भाजपा कार्यकर्ता का कर्तव्य है भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रम, प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत से संबंधित योजनाओं और लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रहने वाली है इस बार चुनाव सोशल मीडिया पर भी लड़े जाएंगे लेकिन कांग्रेस इसके लिए पेडर यानी पैसे खर्च कर एजेंसी के लोगों के जरिए प्रचार करवा रही है जबकि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के जरिए मौजूदा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी अपूर्वा सिंह ने कहा ये सरकार डिजाइन्ड बॉक्स कंपनी के जरिए सियासी मार्केटिंग कर रही है और कंपनी को जनता के पैसों से भुगतान किया जा रहा है हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस का डब्बा बंद करेंगे। मिडिया राष्ट्रीय सदस्य शेखर वर्मा ने संबोधन में कहा आज का युग मीडिया का युग है आज सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया इतनी तेज आती हैं कि महज तीस मिनट में चीजें हजारों लाखों लोगों द्वारा देख सुन ली जाती हैं इसलिए आज सोशल मीडिया के सीमांकन की सख्त आवश्यकता है इसके लिए सजगता और त्वरित निर्णय बेहद जरूरी है उन्होंने ये भी कहा कि बीते नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इतने रचनात्मक और ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जिसके आधार पर हम कह सकते हैं कि देश मजबूत हाथों में है। आज की बैठक में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष विजय आचार्य का भी मार्गदर्शन मिला। आज की बैठक में मीडिया संभाग समन्वयक जितेंद्र सिंह, संभाग संयोजक मुकेश आचार्य, कोजूराम सारस्वत, जतिन सहल, जिला संयोजक मनीष सोनी, सह संयोजक दुष्यंत सिंह तंवर, कमल गहलोत, हेमंत आसोपा, साकेत सोनी, आईटी संयोजक सुशील आचार्य, सोशल मीडिया संयोजक, विक्रमसिंह राजपुरोहित, पवन स्वामी, भरत बंसल, मेहुल पुरोहित, सह संयोजक हर्ष पारीक अंकुश चोपड़ा तेजपाल सिंह राठौड़ नानुराम कुमावत के साथ संभाग स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक