Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 41 वा सावन मास एवम् 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत दुर्गाष्टमी के दिन एक साथ 108 मंदिरों में 1008 कन्याओं के पश्चात महानवमी 23 अक्टूम्बर 2023 सोमवार को पाँच मंदिरों में 108 कन्याओं का पूजन करके यज्ञ के साथ नवरात्रा के दिव्य व विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई

बीकानेर व सनातन धर्म के इतिहास में नया अध्याय लिखा गया

चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया की 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन मास एवं भादवा मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य आयोजन अनुसार आश्विन मास में दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूम्बर 2023 रविवार को बीकानेर ज़िले / शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 मन्दिरो में नो – नो कन्याओं के पूजन के साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान के पश्चात महानवमी को पाँच मंदिरों में 108 कन्या पूजन व यज्ञ के साथ नवरात्रा पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई
सह प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि महानवमी पर धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर , चम्पाबाई की बग़ेची डागा चौक , नागेनेचीजी मंदिर , करनी माता मंदिर सुरसागर , चामुंडा माता मंदिर बड़ा बाज़ार के पाँच मंदिरों में 108 कन्याओं के पूजन का दिव्य व विशेष अनुष्ठान निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामीश्री विशोकानंद जी भारती महाराज के सानिध्य में हुवा 41 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान व 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने कन्याओं का पूजन कर प्रसाद , दुर्गा माताजी की सवा लाख मंत्रों से अभिमन्त्रित तस्वीरे भेंट की गई इसमें चित्रकूट के स्वामी श्री तपेश्वरानन्द जी महाराज ने भी आशीर्वाद दिया
सह प्रभारी प्रवीण दाधीच ने बताया कि पूजन अनुष्ठान में अभिमंत्रित सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी महाराज ने भक्तों को किया पहली बार हुवे एसे अनुष्ठान के प्रति स्थानीय सनातन धर्मावलंबियो में अनुष्ठान को ले करके भारी उत्साह रहा है जो आगामी समय में विशालता लेगा
पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हुवे इस दिव्य अनुष्ठान में लीलाधर आसोपा राजेश दाधीच , संपत दायमा , उम्मेदसिंह राठौड़ (अध्यक्ष नागणेचीजी मंदिर विकास समिति ) नलिन सारवाल , श्रीमती शक्ति पारीक , मंजुलता आसोपा , गिरधर लाल आचार्य , श्रीमती विमला आचार्य पुजारी श्याम देराश्री नवरत्न सेवग बुलाकी सेवग शंकर लाल सेवग श्रवण तंवर भवानी सेवग यज्ञ प्रसाद शर्मा मोडाराम सोलंकी भवानी सिंह राठौड़ मोहन आचार्य ओमप्रकाश श्रीमाली पंडित अशोक शर्मा शंकरलाल जोशी , प्रवीण दाधीच , आशीष दाधीच मोहित दाधीच संतलाल कुदाल पिंकी जोशी विमला उपाध्याय सरस्वती भार्गव सीमा पारीक आदि ने सक्रिय भाग लेते हुवे अपना अमूल्य योगदान दिया

सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे वितरित हुई

नवरात्रा के अन्तर्गत दुर्गा माता की 11000 तस्वीरे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में श्री चामुंडा माताजी मंदिर में हुवा इन
अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण हुवा

आज के कन्या पूजन के अन्तर्गत मुख्य पूजन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार स्थित चामुंडा माता मंदिर में हुवा जहाँ कन्याओं का पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर सेवग चामुंडा माता मंदिर के मुख्य पुजारी श्याम देराश्री नवरतन पुजारी बुलाकी पुजारी आदि ने करके अभिमंत्रित तस्वीरे प्रसाद भेंट किया
मुख्य पुजारी शंकर सेवग ने अपने विचार व्यक्त करते हुवा कहा यह अनुष्ठान वास्तव में दिव्य व विशेष है लगातार चार महीने से मंदिर मंदिर पूजन होना अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच पर विशेष ईश्वरीय कृपा एवम् सनातन संस्कृति के प्रति विशुद्ध भाव का ही परिणाम है जिससे एसे अनुष्ठान लगातार हो पाये है यह अनुष्ठान बीकानेर के हर सनातन धर्मावलम्बी के लिए गौरव का विषय बन चुका है सभी ने अपने विचार रखते हुवे एसे आयोजनों में सनातन धर्मावलम्बियों को पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान का यह दिव्य अनुष्ठान व नवरात्रा पूजन व कन्या पूजन के दिव्य अनुष्ठान निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी महाराज के सानिध्य में पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा किया जा रहा है

Author