Trending Now




बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील ) का 62वां जिला सेक्षिक सम्मेलन पेंशनर समाज भवन ,कचहरी परिसर ,बीकानेर में आज शुरू हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती विमला सोनी प्रधानाचार्य शार्दुलगंज ,बीकानेर, विशिष्ट अतिथि श्री अल्ताफ अहमद खान प्रधानाचार्य नेत्रहीन विद्यालय, विशिष्ट अतिथि अर्चना सक्सेना वी आर फाऊंडेशन ,कार्यक्रम मुख्य वक्ता सुभाष आचार्य प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष थे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
आज के इस शैक्षिक सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओ ने शैक्षिक मंथन और शिक्षा के विकास की बात की ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुभाष आचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति जो वर्तमान राष्ट्र में चल रही है और जो नीतियां पहले भी बनी थी लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि शिक्षा नीति का निर्माण आईएएस अधिकारी और राज्य के नेताओं के माध्यम से बनाई जाती है ऐसी नीति राष्ट्रहित और राष्ट्र के विकास में समुचित योगदान नहीं कर सकती । शिक्षा नीति वही सही होगी जिसमें प्राथमिक शिक्षक से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षक बैठकर शिक्षा नीति का निर्माण करेंगे वही नीति इस देश के सर्वांगीण विकास और बेरोजगारी को कम करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि संगठन मजबूत हो और संगठन की मजबूती से ही शिक्षक समस्याओं का समाधान होगा और शैक्षिक विकास में शिक्षकों का योगदान होगा, उन्होंने चिंता व्यक्त की दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में जो शिक्षक सेवा दे रहे हैं उनके लिए सरकार की ओर से पर्याप्त साधन और व्यवस्थाओं की बहुत बड़ी कमी है । इस मौके पर मोहम्मद इलियास जोइया ने कहा कि आज आवश्यकता है कि समाज के अंदर अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को शिक्षा तक कैसे लाया जाए शिक्षा के मंदिरों तक उन्हें कैसे पहुंचा जाए और उन्हें किस तरह से शिक्षित किया जाए इस पर ज्ञान मंथन की आवश्यकता है । जिलामंत्री गोविंद भार्गव ने वर्ष भर वर्ष भर की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की ओर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वी आर फाऊंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा समाज के लिए बहुत आवश्यक है हमे बालिका शिक्षा के लिए मिलकर काम करना होगा,आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।समाज में सभी को बराबरी का दर्जा है।इस मौके पर आए हुए अतिथि विमला सोनी ने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है आप सभी मिलकर समाज हित का काम करे , विशिष्ट अतिथि अल्ताफ अहमद खान ने दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके साथ सहयोग की बात कही।सभा में उपस्थित विभिन्न ब्लॉक से आए अध्यक्ष एवम पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमे पांचू,नोखा,लूणकरणसर, खाजूवाला ,कोलायत,डूंगरगढ़ से थे जिसमे चेनाराम,गोवर्धन सिंह चौधरी, राजकुमार ओझा,भंगा सिंह यादव,राम रतन उपाध्याय ,अजय भाटी,सुबोध हर्ष,अशोक तंवर, रमेश कुमार,विजय कुमार, राम चंद्र,कैलाश दान चारण आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।अध्यक्षीय भाषण में गुलाब नाथ योगी ने संगठन के महत्व पर जोर दिया और कहा कि संगठन के बिना शिक्षक का जिंदा रहना बहुत मुश्किल है आज के इस भयंकर आपदा युग में हर वर्ग को संगठित होना चाहिए तो शिक्षक समाज क्यों नहीं,सभी संगठित रहे तभी उन्नति हो सकती है आपकी वाजिब मांग मानी जा सकती है। कार्यक्रम में मोहमद इलियास जोईया,अब्दुल बहाव,अंजुमन आरा,हरीश वाधवानी,मोहमद असलम,नवाब अली,मेहबूब अली, सुंदर बारूपाल,अशोक बारूपाल,विजय मुंगिया, सही सेकडो कार्यकता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला,मोमेंटो एवम दुपटा पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही शिक्षक वर्ग से मोहन स्वामी डूंगरगढ़,नवाब अली बीकानेर का सम्मान किया गया, का एवम मीडिया से त्यागी और के के आहूजा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ द्वारा किया गया

Author