Trending Now












बीकानेर,देश भर के 17 राज्यों से आए हुए विषय वार प्रतिनिधियों ने अपना प्रजेंटेशन देकर राजसमंद में पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति के नैसर्गिक सौंदर्य की अपार संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र में पर्यटन को उच्चस्तरीय मापदंड पर विकसित किए जाने पर मंथन किया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सभापति अशोक टांक,भारतीय पर्यटन एवम् यात्रा संस्थान के डायरेक्ट आलोक शर्मा, आईएएस नरेंद्र सिंह परमार, पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना,संस्थापक राष्ट्रगाथा भारत भूषण ,भारत सरकार के भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड की सदस्य मोनिका अरोड़ा, मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद, पदम श्री कमल सिंह, अधिवक्ता निलेश पालीवाल,नवीन चौरडिया, सौम्या राजन,चंद्र कंबोज, ब्रजेश श्रीवास्तव, लता उमेश बंसल,विजेंद्र मलिक,मनोज गोयल,कुलदीप आजाद,कमला मीणा,मिनेश पटेल,विकल चौरसिया,श्रीधर आजाद,रामकृष्ण, दीप्ति सिंघवी,किशोरसिंह,सरिता गिरी, अक्षत झवर इत्यादि ने पर्यटन की नूतन परियोजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम संयोजक एवम् संयोजन द्वारिकाधीश मंदिर के कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढय ने किया । मंदिर के सीईओ पद्मेश तैलग द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंदिर परिसर में रंगश्रुति द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

Author