Trending Now












बीकानेर,श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था,बीकानेर द्वारा  8 अक्टुबर 20-23 रविवार की शाम  को स्थानीय टाउन हॉल में एक प्यार का नगमा है सदाबहार पुरानी फिल्मों पर आधारित फिल्म संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक और संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि  कंचन चौधरी (सिंगर्स दिल्ली) द्वारा पुरानी सदाबहार फिल्मी  गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि दिनेश अग्रवाल प्रगतिशील कृषक एवं  समाज सेवी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण बिहाणी समाज सेवक और एन.डी. रंगा सखा संगम के (अध्यक्ष)
और समाज सेवी नारायण बिहाणी ने की। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रामरतन धारणिया, नेमीचंद गहलोत, पत्रकार पन्ना लाल नांगल,  पत्रकार सैय्यद अख्तर, समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, धर्मेंद्र सोनी,
अरूण अग्रवाल,के.के. सोनी, गणेश सोलंकी,ओपी आनंद स्वामी, सुनील नांगल, रामकिशोर यादव,प्रेम रतन स्वामी, भावना सारस्वत, सुश्री यामिनी,मीनू सुथार, ममता सिंह, रमेश झा, अनिल पाहूजा,त्रिलोक सिंह चौहान, जयसिंह चौहान , जितेन्द्र श्रीमाली, सुशील यादव
एवं ओलविर नानक कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन मंगल जोशी ने किया।

Author