Trending Now




बीकानेर– स्व. Er झवरलाल सोनी पुत्र  प्रभुदत सोनी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आज ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती भवन, जेलरोड़ पर श्रद्धांजलि एवं सवेछिक तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन बीकानेर की प्रमुख समाजसेवी संस्था मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सहयोग से रखा गया, जिसमे शहर के प्रमुख लोगो के साथ बीकानेर सेवा योजना की तरफ से मुझे भी आमंत्रित किया गया, इस पुनीत कार्य मे अपनी उपस्थिति पाकर मुझे बड़ी ख़ुशी हुई l क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं होता, एक यूनिट ब्लड न सिर्फ एक जिंदगी बचाता हैँ बल्कि अनेक परिवारों को उझड़ने से बचाता हैँ l इस अवसर पर स्व. Er झवरलाल जी सोनी की तस्वीर पर पुष्पांजलि भी की गई, स्व. झवरलाल जी मेरे अच्छे साथी भी थे, ज़ब वो नगरनिगम मे कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रीक ) के पद पर कार्यरत थे l रक्तदान महादान के साथ ये सेवा जाति, धर्म के भेद को भुलाकर किसी के जीवन को बचाने के लिये अपने शरीर से रक्त देकर किया गया वो गिफ्ट हैँ जहाँ रक्त लेने वाले और देने वाले सब तरह के भेद को भुलाकर सहयोग लेते हैँ देते हैँ l आज जिन लोगो ने इस पुनीत कार्य मे अपना महादान देकर सहयोग किया उनको ह्रदय की गहराइयों से सेल्यूट करते हुवे आयोजक संस्था व सहयोगी संस्था मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा (सारस्वत )विक्रम अरोड़ा, मुकुंद ओझा मुखराम जाखड़, देव आर्य, कानि. नरेश स्वामी, मुकुल डागा, पत्रकार अमरनाथ पारीक, हिमालय सैनी , विजय पुरोहित, जितेश सोनी, रामकिशोर मारु, प्रदीप सिँह रूपवत, नरेश सारस्वत का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने मुझे इस पुनीत कार्य मे आने का मौका दिया l

Author